नतीजों के बाद Infosys का दमदार प्रदर्शन, दो फीसदी से अधिक उछले शेयर

Infosys Share Price Today दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर में आज जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है। कंपनी का शेयर दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं आईटी इंडेक्स भी एक प्रतिशत ऊपर है।

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कमजोर शुरुआत के बाद शुक्रवार के सत्र में दिग्गज टेक कंपनी इंफोसिस के शेयर ने दमदार कमबैक किया और सकारात्मक कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयर में ये तेजी दिसंबर तिमाही के परिणाम घोषित करन के एक दिन के बाद आई है।

आज के कारोबारी सत्र में बीएसई पर इंफोसिस का शेयर 0.84 प्रतिशत गिरकर 1468 के भाव पर खुला था, शुरुआती कारोबार में ही शेयर 0.74 प्रतिशत बढ़कर 1491.65 पर आ गया। वहीं, खबर लिखे जाने तक दोपहर 1:41 बजे पर शेयर 33.15 रुपये या 2.22 प्रतिशत चढ़कर 1513 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

jagran

कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजेबीते गुरुवार को कंपनी ने दिसंबर तिमाही में नतीजे जारी किए थे। कंपनी का शुद्ध लाभ 13.4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 6,586 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। पिछले साल समान अवधि में कंपनी को 5,809 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी के मुनाफे में इजाफा ऐसे समय पर देखा गया है, जब दुनिया में अर्थिक मंदी की आहट बनी हुई है और कंपनियों को नए अनुबंध हासिल करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

jagran

राजस्व का अनुमान बढ़ायाकंपनी ने दिसंबर तिमाही के न सिर्फ दमदार नतीजे पेश किए थे। बल्कि अपने राजस्व में बढ़ोतरी के अनुमान को 15- 16 प्रतिशत बढ़ाकर 16-16.5 प्रतिशत कर दिया था। परिणामों ने लाभ और राजस्व के पूर्वानुमानों को पीछे छोड़ दिया। कंपनी ने एक बयान में कहा था कि स्थिर मुद्रा के लिहाज से अधिकांश कारोबारी क्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में साल-दर-साल वृद्धि दहाई अंकों में रही।

शेयर बाजार में तेजीआज की कमजोर शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी का माहौल देखा गया। एनएसई का मुख्य सूचकांक निफ्टी 131.85 अंक बढ़कर 17991 अंक और बीएसई का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 411.14 अंक बढ़कर 60,368.05 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स करीब एक प्रतिशत ऊपर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *