सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ेगी वंदे भारत, PM मोदी 15 जनवरी को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि शनिवार से ट्रेन की बुकिंग की जा सकती है जबकि 16 जनवरी से नियमित तौर पर ट्रेन का संचालन शुरू होगा।

 

हैदराबाद,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मकर संक्रांति के मौके पर रविवार को आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में वर्चुअली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसै सौंदरराजन सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच चलेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारतरेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नियमित तौर पर 16 जनवरी से ट्रेन शुरू होंगी और बुकिंग शनिवार से ही शुरू हो जाएगी। दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने बताया कि विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (20833) सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी। जबकि सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम ट्रेन (20834) सिकंदराबाद से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और रात 11 बजकर 30 मिनट पर विशाखापत्तनम पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन राजमुंदरी, विजयवाड़ा, खम्मम और वारंगल में रुकेगी।

 

स्वदेशी तकनीक से बनी है वंदे भारतवंदे भारत का निर्माण स्वदेशी तकनीक से किया गया है। यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है और इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं। साथ ही ट्रेन में सभी क्लास में रिक्लाइनिंग सीटें और एक्जीक्यूटिव क्लास में रोटेटिंग सीटें मौजूद हैं। वंदे भारत में 14 एसी चेयर कार कोच के साथ 1128 यात्रियों की क्षमता वाले 2 एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार मौजूद हैं। वंदे भारत सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम के बीच की यात्रा को सुगम बनाती है। साथ ही यात्रा के समय को भी कम करती है।

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश के विभिन्न शहरों के 8 रूटों पर चल रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में वर्चुअली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इससे पहले केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जनवरी को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को संक्रांति के अवसर पर तेलुगू लोगों को तोहफे के रूप में हरी झंडी दिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *