युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा की अगुआई में भारतीय टीम का आज यानी 29 जनवरी को महिलाओं के अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से सामना है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा की अगुआई में भारतीय टीम का आज यानी 29 जनवरी को महिलाओं के अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से सामना है। बता दें कि हरियाणा की शेफाली वर्मा 28 जनवरी को 19 वर्ष की हो गई और वह अपने जन्मदिन के तौफे के बदले विश्व कप की ट्रॉफी जीतना चाहती हैं।
इस खिताबी मुकाबले से पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने भारतीय महिला टीम से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।
अंडर-19 फाइनल मुकाबले से पहले नीरज चोपड़ा ने भारतीय महिला टीम को किया मोटिवेट
दरअसल, भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड टीम के बीच आज यानी 29 जनवरी को अंडर 19 टी-20 विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगी और देश का नाम रोशन करने का पूरा प्रयास करेंगी। फाइनल मैच से पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने भारतीय महिला टीम से मुलाकात की, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस वीडियो में नीरज चोपड़ा भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों को काफी मोटिवेट करते नजर आ रहे है। इस दौरान नीरज ने कहा कि सभी अपना 100 प्रतिशत देना और हमेशा यह याद रखना कि हमने इस खेल की शुरूआत क्यों की थी और अपने परिवार वालों और देश का नाम और रोशन करना। उन्होंने आगे कहा,