इकाना स्टेडियम में रविवार को भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर रहा। जैसे ही दोनों टीमें मैदान में पहुंचीं दर्शकों ने भारत माता के जयकारे से खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर मैच का रोमांच बढ़ा दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम परिसर गूंज उठा।
लखनऊ, इकाना स्टेडियम में रविवार को भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर रहा। मैच तो शाम सात बजे से था, लेकिन तीन घंटे पहले से ही दर्शकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। जैसे ही दोनों टीमें मैदान में पहुंचीं दर्शकों ने भारत माता के जयकारे से खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर मैच का रोमांच बढ़ा दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम परिसर गूंज उठा।
मोबाइल का टार्च जलाकर टीम इंडिया का बढ़ाया उत्साहटाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम इकाना स्टेडियम के पिच को भांप न सकी और दस ओवर में सिर्फ 48 रन के स्कोर पर चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने जैसे ही चौथी सफलता दिलाई स्टेडियम में मौजूद करीब 55 हजार दर्शकों ने मोबाइल का टार्च जलाकर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाया।
55 हजार क्षमता वाला स्टेडियम शाम सात बजे तक हाउसफुल हो गया। स्टैंड में मौजूद सभी कुर्सियां भर गईं थी। इसके अलावा, स्टेडियम के चारों तरफ गैलरी में लोगों ने खड़े होकर मैच का लुत्फ उठाया। चारों तरफ सिर्फ दर्शक ही नजर आ रहे थे। क्रिकेट प्रशंसकों के जोश को देखकर ऐसा लग रहा था कि यह द्विपक्षीय सीरीज नहीं, बल्कि विश्वकप का कोई बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है।
स्टेडियम की सुविधाओं ने प्रशंसकों को भी लुभायाभारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच का लुत्फ उठाने के लिए लखनऊ ही नहीं प्रदेशभर से क्रिकेट प्रशंसक पहुंचे। इस दौरान इकाना स्टेडियम का इंडोर और आउटडोर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय रहा। हर कोई सिर्फ यही कह रहा था कि शानदार स्टेडियम है। बाहर से जितना सुंदर लगता है, अंदर का डिजाइन उतना ही आकर्षक है। दर्शक कीवी टीम के हर विकेट पर सिर्फ यही कहते कि मजा आ गया। मुश्किल से टिकट मिला, लेकिन मेहनत सफल रही।