पाकिस्‍तान नहीं आने पर भड़के जावेद मियांदाद, बोले- ‘इंडिया होगा, अपने लिए होगा, हमारे लिए नहीं है…’

एशिया कप विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक के बावजूद भारत पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं है। वहीं एशिया कप के होस्ट देश को लेकर मामला अटका हुआ।

 

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क । एशिया कप के होस्ट को लेकर PCB और BCCI में विवाद बढ़ता जा रहा है। बीसीसआई के कड़े रुख से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भड़क गए हैं। ऐसे में पाक के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने विवादित बयान दे दिया। मियांदाद ने भारत को लेकर अपशब्द कहे।

एशिया कप विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक के बावजूद भारत, पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं है। वहीं, एशिया कप के होस्ट देश को लेकर मामला अटका हुआ। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति देने को तैयार नहीं है।

ICC की बॉडी से भारत को हटाने की मांगवहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने ही देश में टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर आमादा है। विवाद बढ़ने पर, पाकिस्तान के महान जावेद मियांदाद ने भारत पर तीखी टिप्पणी की। साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से टीम को बॉडी से हटाने के लिए कहा।

भारत में लोग घरों में लगा देते हैं आगइस पर मियांदाद ने कहा, “हमारे समय पर भी वो इसलिए नहीं खेलते थे क्योंकि हारते हैं तो मुसीबत हो जाती है। वहां का क्राउड बहुत खराब है। जब भी इंडिया हारती है, चाहे किसी से हारे। वहां के जो लोग हैं, वो घरों को आग लगा देते हैं। हमें याद है जब हम खेलते थे तो उनके साथ मुसीबत हुई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *