विपक्ष दीर्घा में बैठे नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की ओर इशारा कर बोले कि इतना सब कुछ यूपी में हो रहा है और फिर भी कहते हैं कि ‘यूपी में का बा?’ मुस्कुराते हुए फौरन भोजपुरी में यह भी बोले ‘अरे! यूपी में बाबा बा न।’
सामने विपक्ष दीर्घा में बैठे नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की ओर इशारा कर बोले कि इतना सब कुछ यूपी में हो रहा है और फिर भी कहते हैं कि ‘यूपी में का बा?’ मुस्कुराते हुए फौरन भोजपुरी में यह भी बोले, ‘अरे! यूपी में बाबा बा न।’
इस पर सदन में सत्ता पक्ष की दीर्घा में ठहाके लगे। भाजपा व सहयोगी दलों के सदस्यों ने जोरदार तरीके से मेजें भी थपथपाई। विपक्षी सदस्यों की ओर संकेत कर बोले कि इन्हें इससे भी परेशानी है। इनकी परेशानी समझी जा सकती है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कानपुर देहात में मां-बेटी की जलने से हुई मौत की घटना के बाद गायिका नेहा सिंह राठौर एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने इस गीत के जरिये सरकार की कार्यशैली पर कई सवाल उठाए थे।