मोदी से मिले योगी: विकास परियोजनाओं को लेकर हुई चर्चा, पीएम के आगामी यूपी दौरों को लेकर भी हुई बातचीत

पीएम मोदी से सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने लंबी मुलाकात की। इस दौरान आने वाले लोकसभा चुनाव से लेकर प्रदेश के व‍िकास पर खुलकर चर्चा हुई। पीएम मोदी के आगामी यूपी दौरों के बारे में भी इस दौरान बात हुई। इस दौरान सीएम ने पीएम को एक पुस्‍तक भी भेंट की।

 

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। दोनों के बीच लगभग 45 मिनट हुई मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश की स्थिति और सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

यद्यपि मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है लेकिन माना जा रहा है अयोध्या और काशी के विकास समेत अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव से पहले प्रदेश में पूरी होने जा रहीं बड़ी परियोजनाओं को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई। प्रधानमंत्री के आगामी उप्र दौरों को लेकर भी दोनों के बीच बातचीत हुई।

 

प्रधानमंत्री 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। वहां पर वह रोप-वे समेत लगभग 2000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे। उधर 25 मार्च को योगी मुख्यमंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा करने जा रहे हैं। सरकार इस मौके पर विभिन्न आयोजनों की तैयारी कर रही है। दोनों नेताओं के बीच आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी संगठन को लेकर भी बातचीत हुई।

 

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भक्ति आंदोलन पर आधारित एक पुस्तक भी भेंट की। भेंट के बाद मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *