योगी सरकार दूसरे कार्यकाल में जीरो टालरेंस नीति के तहत प्रदेश से माफिया को खत्म करने में लगी है। एक वर्ष में माफिया की 1849 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। 21 कुख्यात ढेर हुए हैं। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा पुलिस जाति-धर्म देखकर कार्रवाई नहीं करती है।
लखनऊ, प्रयागराज में उमेश पाल की दिनदहाड़े हुई हत्या जैसी घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रही हैं। इनके बीच कानून-व्यवस्था के मार्चे पर यूपी पुलिस लगातार अपने कदम भी बढ़ा रही है। योगी सरकार 2.0 के पहले एक वर्ष की बात की जाए तो पिछले पांच वर्षों में यूपी पुलिस ने संसाधनों की जो ताकत जुटाई है, उसके बलबूते पुलिस और आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है।
माफिया के दो सहयोगियों को मृत्यु दंड की सजाविशेषकर जीरो टालरेंस की नीति के तहत चिन्हित माफिया की काली कमाई से खड़ी इमारतों पर बुल्डोजर का प्रहार जारी है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 16 मार्च, 2022 से 15 मार्च, 2023 तक माफिया की 1849 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त व ध्वस्त की गई है। एक वर्ष में पुलिस ने चिन्हित माफिया के विरुद्ध विचाराधीन 28 मुकदमों में प्रभावी पैरवी के बलबूते 13 माफिया व उनके 21 सहयोगियों को सजा कराने में भी कामयाबी पाई है। इनमें माफिया के दो सहयोगियों को मृत्यु दंड की सजा हुई है।
माफिया का आर्थिक साम्राज्य किया जा रहा ध्वस्तपुलिस ने बीते एक वर्ष में पुलिस मुठभेड़ में 21 कुख्यात मारे गए हैं, इनमें माफिया गिरोह के 12 सक्रिय सदस्य शामिल हैं। जबकि छह वर्ष में कुल 179 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। इस दौरान 15 पुलिसकर्मी ने भी बदमाशों से मुकाबले में अपने प्राणों का बलिदान दिया है। यूपी पुलिस सुशासन, सुरक्षा व संवाद की नीति पर काम कर रही है।
माफिया का वर्गीकरण करके उनके आर्थिक साम्राज्य को ध्वस्त किया जा रहा है। माफिया के विरुद्ध निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है। कहा कि यूपी पुलिस जाति-धर्म देखकर कार्रवाई नहीं करती। चिन्हित माफिया व उनके विरुद्ध कार्रवाई के अलावा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के सभी आंकड़े सार्वजनिक हैं। उनको देखा जा सकता है। समय-सयम पर यूपी पुलिस पर इसे लेकर लगने वाले आरोप निराधार हैं।
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए अक्टूबर 2020 से मिशन शक्ति अभियान चल रहा है। इसे आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली नवरात्र पर बुधवार से आरंभ होकर 28 मार्च को अष्टमी पर समाप्त होगी। महिला व बाल सुरक्षा संगठन के समन्वय से रैली दो मार्गों पर पूरब से पश्चिम (विंध्याचल से आरंभ होकर गौतमबुद्धनगर तक) तथा उत्तर से दक्षिण (देवीपाटन धाम से ललितपुर तक) में समाप्त होंगी। महिला व बाल सुरक्षा संगठन के मुख्याल में रैली के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।