इस सरकारी बैंक ने बढ़ा दिया है एफडी पर ब्याज, आम आदमी से सीनियर सिटिजन तक सबको मिल रहा फायदा

केनरा बैंक ने सावधि जमा पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। इस तरह अब इसमें अधिकतम 7.75 फीसद तक का ब्याज मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं नई ब्याज दरें क्या होंगी।

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क । अगर निवेश करने की सोच रहे हैं तो सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता केनरा बैंक  सावधि जमा पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है। केनरा बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। साथ ही नई एफडी दरें 5 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गई हैं। बता दें कि केनरा बैंक सात दिन से लेकर दस साल तक की मेच्योरिटी वाली जमाओं पर ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है और इसमें आम जनता से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के जमा ब्याज दरों में संशोधन किया गया है। तो चलिए देखते हैं नई दरों की पूरी लिस्ट।

jagran

FD की नई दरें

केनरा बैंक की नई ब्याज दर इस तरह से हैं-

7-45 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज -4.00 फीसद

46-90 दिनों परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज- 5.25 फीसद

91-179 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज- 5.50 फीसद

180- 269 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर मिलने वाला ब्याज- 6.25 फीसद

270 दिनों से1 साल में परिपक्व होने वालों पर जमा पर ब्याज- 6.50 फीसद

1 साल में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर ब्याज- 7.00 फीसद

444 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर ब्याज- 7. 45 फीसद

1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम तक की जमा राशि पर ब्याज-6.90 फीसद

2 साल से अधिक और 3 साल से कम की जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज- 6.80 फीसद

5 साल या उससे अधिक, लेकिन 10 साल से कम की जमा राशि पर ब्याज- 6.70 फीसद

jagran

सीनियर सिटिजन के लिए ब्याज दरें

7-45 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज -4.00 फीसद

46-90 दिनों परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज- 5.25 फीसद

91-179 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज- 5.50 फीसद

180- 269 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर मिलने वाला ब्याज- 6.75 फीसद

270 दिनों से1 साल में परिपक्व होने वालों पर जमा पर ब्याज- 7.00 फीसद

1 साल में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर ब्याज- 7.50 फीसद

444 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर ब्याज- 7. 75 फीसद

1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम तक की जमा राशि पर ब्याज-7.40 फीसद

2 साल से अधिक और 3 साल से कम की जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज- 7.35 फीसद

5 साल या उससे अधिक, लेकिन 10 साल से कम की जमा राशि पर ब्याज- 7.20 फीसद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *