महिला की शिकायत पर पुलिस ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपित हेड कांस्टेबल पुलिस लाइन में तैनात चमन सिंह है। वह शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रानपुर रोड पर किराये के मकान में पत्नी व बच्चों के साथ रहता है।
रामपुर, महिला सिपाही के प्यार में पड़े हेड कांस्टेबल ने पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की। पत्नी ने उसकी शिकायत शहर कोतवाली पुलिस से की है। उसने पति पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपित हेड कांस्टेबल पुलिस लाइन में तैनात चमन सिंह है। वह शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रानपुर रोड पर किराये के मकान में पत्नी व बच्चों के साथ रहता है। उसकी पत्नी नीरज रानी ने शहर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी।
उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2010 में अमरोहा जिले के थाना रजबपुर अंतर्गत पीपली कला गांव निवासी चमन सिंह के साथ हुई थी। उसके पति हेड कांस्टेबल हैं और वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात हैं। वह पति और दो बच्चों के साथ प्रानपुर रोड पर किराये के मकान में रहती है। उसके पति के संबंध बिजनौर की रहने वाली महिला सिपाही से हैं, जो बरेली में तैनात है।
महिला सिपाही के कारण पति शराब पीकर उसे और बच्चों को मारता पीटता है। उसे कई बार सास-ससुर ने भी समझाया, लेकिन वह नहीं माना। गुरुवार रात 11.30 बजे पति ने शराब के नशे में मेरे और बच्चों के साथ गाली गलौज की और मारपीट करने लगा। विरोध करने पर मेरे ऊपर तमंचा तान दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। वह किसी तरह बच्चों को लेकर वहां से जान बचाकर भाग आई। शहर कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। अधिकारियों के आदेश के बाद शुक्रवार को आरोपित हेड कांस्टेबिल के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
दो माह पहले एसपी के कैंप कार्यालय पर किया था हंगामापत्नी और बच्चों से मारपीट का आरोपित सिपाही पहले से विवादित रहा है। दो माह पहले उसने पुलिस अधीक्षक के आवास स्थित कैंप कार्यालय पर भी शराब के नशे में हंगामा किया था। तब सूचना पर उसे पकड़ने तत्कालीन सिविल लाइंस इंस्पेक्टर किशन अवतार पहुंचे थे। उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया तो उसने इंस्पेक्टर के साथ भी गाली गलौज की थी। उन्हें जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया था। इंस्पेक्टर द्वारा उसे पकड़ने का प्रयास किया था तो उन्हें धक्का देकर गिरा दिया था और भाग गया था। इस घटना से इंस्पेक्टर के हाथ में चोट आई थी। उनका जिला अस्पताल में मेडिकल हुआ था। इस मामले में इंस्पेक्टर किशन अवतार की ओर से चमन सिंह के खिलाफ लोक सेवक को चोट पहुंचाने, गाली गलौज करने और एसएसटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने उसे निलंबित कर दिया था।