शाकुंतलम की असफलता के बीच सामंथा ने लिया भगवत गीता का सहारा, फ्लॉप होने पर कही मन की बात

सामंथा रुथ प्रभु की हालिया रिलीज फिल्म शाकुंतलम बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरते हुए दिख रही है। इस बीच अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है।

 

नई दिल्ली, ऊं अंटावा स्टार सामंथा रुथ प्रभु अपनी हालिया रिलीज फिल्म शकुंतलम को लेकर दिल की बात कही है। लंबे समय से चर्चा में बनी फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटते हुए दिख रही है। अब एक्ट्रेस ने फिल्म की असफलता पर अपना दुख व्यक्त किया है।

भगवत गीता का श्लोक किया शेयर

सामंथा रुथ प्रभु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने भगवत गीता की कुछ लाइन लिखी हैं, जिनके जरिए एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात कहने की कोशिश की है।

उदास नजर आईं सामंथासामंथा रुथ प्रभु ने पोस्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो कार में बैठी बाहर की ओर देखते हुए नजर आ रही है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कर्मण्ये वाधिका जाति मा फलेषु कदाचन मा कर्म फला हे तूर भूः मा ते संगोत्सव कर्माणि।” अनुवाद में लिखा है।”

श्लोक के साथ कही दिल की बातइस श्लोक का अर्थ है- “आपका अधिकार केवल कर्म करने पर होता है, उसके फल पर आप हक नहीं जता सकते। कर्म के फल को अपना उद्देश्य मत बनने दो, उन चीजों पर ध्यान दो जो तुम्हारे कंट्रोल में है, जिन्हें तुम अच्छा कर सकते हो।”

पहले दिन ही पिटी शाकुंतलमशाकुंतलम के बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस की बात करें तो फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन निराशाजनक रहा है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई शाकुंतलम दुनियाभर में ओपनिंग डे पर 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई। ये सामंथा की अब तक की सबसे खराब कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है।

बुरी तरह फ्लॉप हुई शाकुंतलमशाकुंतलम का डायरेक्शन गुणशेखर ने किया है। फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ तमिल और हिंदी में भी रिलीज किया गया है। शाकुंतलम ने पहले दिन वर्ल्डवाइड महज 5 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन फिल्म की हालत और बदतर हो गई। ओपनिंग वीकेंड पर शाकुंतलम गिरते-पड़ते हुए 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई। सामंथा की फिल्में हमेशा अच्छी शुरुआत करने के लिए जानी जाती है। यहां तक कि यशोदा ने भी ठीक-ठाक कमाई कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *