गाजियाबाद कमिश्नरेट में पुलिस का अजब कारनामा, अपनी ही गाड़ी में खुलेआम मतदाताओं को बंटवा रही थी शराब

यूपी पीआरवी 112 की कार में पुलिसकर्मियों के साथ शराब बांटने का आरोपित सभासद प्रत्याशी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में केस दर्ज कर सभासद प्रत्याशी और तीन सिपाहियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 12 अन्य का भी चालान किया है।

 

गाजियाबाद, गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस का अजब कारनामा सामने आया है। पुलिस पर अपनी ही कार में एक प्रत्याशी के लिए शराब बांटने का आरोप लगा है। मामला मोदीनगर के वार्ड 20 का है, जहां निर्दलीय सभासद प्रत्याशी संजीव चिकारा यूपी पुलिस रेस्पांस व्हीकल (पीआरवी) 2189 पर तीन पुलिसकर्मियों के साथ बुधवार रात खुलेआम मतदाताओं को शराब बांट रहा था।

पुलिसकर्मियों को भी पीटा

इसी वार्ड के भाजपा प्रत्याशी संदीप उर्फ मोनू को सूचना मिली तो वह समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचा और यहां दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिसकर्मियों को भी पीटा गया। केस दर्ज कर मोदीनगर थाना पुलिस ने संजीव चिकारा के साथ आरोपित सिपाही गौरव, अजयवीर व अरविंद के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, आबकारी अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इन चारों समेत मोनू व उसके 11 साथी भी गिरफ्तार हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *