यूपी में अपने पैर फैला रहे प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के दो सदस्यों की सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली है। दोनों को एटीएस ने वाराणसी से दबोचा था। अब एटीएस दोनों से उनके नेटवर्क साथियों और प्लानिंग के बारे में पूछताछ करेगी।
लखनऊ, वाराणसी से गिरफ्तार किए गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दोनों एजेंट परवेज अहमद और रईस अहमद को एटीएस गुरुवार सुबह 10 बजे से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेगी। एटीएस की ओर से बुधवार को यूपी एटीएस के विशेष न्यायालय में दोनों आरोपितों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर देने की अर्जी दी गई थी।
न्यायालय ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर दी थी। रिमांड की अवधि 18 मई शाम पांच बजे तक रहेगी। इस दौरान एटीएस दोनों आरोपितों से उनके साथियों के बारे में जानकारी करेगी। इसके साथ ही उन्हें फंडिंग कहां से हो रही थी और कौन लोग नेटवर्क से जुड़े हैं, इसके बारे में भी पूछताछ की जाएगी। विवेचक की ओर से न्यायालय में दी गई अर्जी में कहा गया है कि दोनों आरोपित अपनी कौम पर अत्याचार का हवाला देकर लोगों को भड़का आते हैं इसके अलावा संगठन की आड़ में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ते हैं आरोपित अपने साथियों के साथ मिलकर एक वर्ग विशेष के लोगों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी दे रहे थे।
एटीएस दोनों के मोबाइल फोन से डाटा बरामद करेगी इससे यह पता लगाया जाएगा कि अब तक दोनों किन-किन लोगों के संपर्क में रह चुके हैं। इससे पहले एटीएस ने कई जिलों में रविवार को छापेमारी कर 70 संदिग्धों को हिरासत में लिया था।