सीएचसी अधीक्षक के निर्देशानुसार लाभार्थियों के बनाये गये आयुष्मान कार्ड ।

भारत सरकार की आयुष्मान योजना के तहत ब्लाक मियागंज में 998 कार्ड हुए जारी।

आवाज –ए–लखनऊ संवाददाता- महेन्द्र कुमार

हसनगंज (उन्नाव)  मियांगंज सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा के निर्देशानुसार संपूर्ण ब्लॉक क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया गया जिसमें वरिष्ठ क्षय रोग पर्वेक्षक राम प्रकाश यादव ने आयुष्मान कार्ड केंद्रों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।ब्लॉक क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियाँगंज में चिकित्सा प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा के निर्देशानुसार क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया गया जिसमें वरिष्ठ क्षय रोग पर्वेक्षक राम प्रकाश यादव ने बताया कि गरीब लाभार्थियों को भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेजी से हो रहा है जिससे गरीब लाभार्थी को कम से कम पांच लाख रुपये का प्रति वर्ष इलाज मुफ्त में किसी भी अस्पताल में करा सकते हैं जिसका भुगतान भारत सरकार द्वारा किया जायेगा जिससे आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये हर गाँव में कैम्प लगाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र में 998 आयुष्मान कार्ड बनाये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *