डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे तीनो भाई

वाहनों की रफ्तार लगातार काल बन रही कि। मल्लावा में सोमवार की रात मेहंदी घाट मार्ग पर डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई। तीनों शादी समारोह से शामिल होकर लौट रहे थे। घटना की सूचना से घरों में कोहराम मच गया।

 

हरदोई: वाहनों की रफ्तार लगातार काल बन रही कि। मल्लावा में सोमवार की रात मेहंदी घाट मार्ग पर डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई। तीनों शादी समारोह से शामिल होकर लौट रहे थे। घटना की सूचना से घरों में कोहराम मच गया। माधौगंज के ग्राम खुर्दा मदारपुर के ज्ञानेंद्र ,योगेश उर्फ़ लाला, पिंटू उर्फ़ राजकुमार चचेरे भाई थे। तीनों सोमवार की शाम मल्लावा के ग्राम कलेनापुर शादी समारोह में शामिल होने गए थे।

रात करीब एक बजे तीनों एक बाइक से घर जा रहे थे। मल्लावा चौराहा से 100 मीटर दूर मेहंदी घाट मार्ग पर धर्मशाला के सामने पीछे से आए डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइक से उछल कर इधर- उधर सड़क पर जा गिरे,तीनों के सिर में चोट आई। जिसमें ज्ञानेंद्र , योगेश की मौके पर मौत हो गई। पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिंटू को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर चिकित्सक ने पिंटू को भी मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर आ गए। कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया कि बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए था। चालक डंपर लेकर फरार हो गया है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नौकरी से पहले मिल गई मौत

स्वजन ने बताया कि योगेश की प्रयागराज हाईकोर्ट में लिपिक के पद पर नौकरी लग गई थी, एक जून को जॉइनिंग थी। नौकरी मिलने से पूरे परिवार में खुशी थी। नौकरी से पहले योगेश की मौत हो गई, जिससे घर में सारी खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं ज्ञानेन्द्र और पिंटू दिल्ली में नौकरी करते थे, इसी हफ्ते घर आये थे। पिंटू की शादी हो चुकी है, ज्ञानेंद्र अविवाहित है। हादसे ने तीनों परिवारोंको बेसहारा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *