2000 रुपये के नोट वापस लेने का ज्वेलरी मार्केट पर कोई खास असर नहीं, सामान्य रूप से हो रहा कामकाज

Rs 2000 note withdrawal RBI द्वारा 2000 के नोट को वापस लेने के बाद ज्वेलरी मार्केट में मांग सामान्य बनी हुई है। ग्राहक सही कीमत पर बिल के साथ ज्वेलरी खरीदने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।  आरबीआई की ओर से 2000 के नोट को चलन से बाहर करने के बाद ज्वेलरी मार्केट में कोई भी पेनिक नहीं है। जैसा कि 2016 में नोटबंदी के समय पर देखने को मिला था। बता दें, हाल ही एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया था कि 2000 रुपये का नोट वापस लेने के बाद ज्वेलर्स के पास गोल्ड खरीदने की इंक्वायरीज में इजाफा हुआ है।

ज्वेलर्स का कहना है कि ग्राहकों में 2000 रुपये के नोट से ज्वेलरी खरीदने को फिलहाल कोई भी हड़बड़ी नहीं है। हालांकि, कुछ ज्वेलर्स 2000 रुपये के नोट लेकर प्रीमियम पर गोल्ड बेचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ग्राहक अधिक कीमत देने को तैयार नहीं है और बिल के साथ सही कीमत पर ज्वेलरी खरीदने को लेकर वरिर्यता दे रहे हैं।

70,000 के ऊपर गोल्ड बिकने को बताया अफवाह

दिल्ली के कनॉट प्लेस में एमके ज्वेलर्स से मोहन गुप्ता ने बताया कि बाजार में कुछ खबरें हैं कि कुछ ज्वेलर्स 2000 के नोट के बदले 63,000 से 65,000 प्रति 10 ग्राम पर सोना बेचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन 70,000 से 75,000 प्रति 10 ग्राम पर सोना बिकने की बात अफवाह है। नई दिल्ली में 23 मई को सोने की कीमत 61,560 रुपये है।

आम दिनों जैसा कारोबार

मुंबई में गोल्ड स्टार सिक्योरिटीज से सचिन राजदान ने बताया कि कारोबार आम दिनों जैसा है। अगर कोई 2000 के नोट से भी ज्वेलरी खरीदना चाहता है तो खरीद सकता है, क्योंकि ये अभी भी लीगल टेंडर है।

राजदान ने प्रीमियम रेट चार्ज करने को अफवाह बताया। आगे कहा कि ज्वेलर्स को उम्मीद है कि जब गोल्ड का भाव 50,000 रुपये के करीब आ जाएगा। उस समय गोल्ड की मांग में इजाफा देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *