परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती, नकाबपोश बदमाशाें ने विरोध करने पर पीटा, दहशत में घर की महिलाएं

थाना भवन के गांव नोजली में परिजनों को बंधक बनाकर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने लूटपाट की। लूट का विरोध करने पर परिजनों के साथ की गयी। मारपीट में एक महिला सहित दो लोग घायल हुए हैं।

 

शामली ; थानाभवन। शामली जिले में डकैतों ने कहर बरपाया। परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की और विरोध करने परिवारवालों को मारापीटा भी गया। थानाभवन क्षेत्र के गांव नोजली निवासी पाल सिंह पुत्र ओमप्रकाश अपने घर में पत्नी रामकली, लड़का विनोद, सोनू, अंकुर व पुत्रवधू पुष्पा, सीमा, रूपा आदि के साथ रहता है। पाल सिंह का परिवार छह बीघा जमीन व मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है।

घर में घुसे आठ नकाबपोश बदमाश

बीती रात परिवार के विनोद उसकी पत्नी पुष्पा व मां रामकली आंगन में सोए थे। जबकि परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। रात्रि करीब एक बजे आठ नकाबपोश बदमाश घर की दीवार लांघकर अंदर पहुंचे और आंगन में सो रहे तीनों को उठा लिया। बदमाशों ने सबसे पहले कहा कि उन्हें बहुत भूख लगी है। जब रामकली उसके बेटे बहू खाना बनाने के लिए रसोई में पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद बंदूक के बल पर अन्य कमरों के दरवाजे खुलवा कर परिवार को भी बंधक बनाया।

विरोध करने पर महिला को पीटा

बंधक बनाते वक्त छोटे बेटे अंकुर व उसकी पत्नी रूपा ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर दी। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। परिवार को बंधक बनाकर बदमाश घर में रखे करीब चार लाख रुपये के आभूषण व 50 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए।

पुलिस को दी सूचना

रात करीब तीन बजे परिवार के लोग जैसे तैसे बंधन से मुक्त हुए। इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 112 के साथ पूरी फोर्स व पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इसके अलावा डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। उधर घटना के बाद पाल सिंह का पूरा परिवार भय के साए में है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *