तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने सुनी फरियादियों की फरियाद।

तहसील समाधान दिवस में कुल मामले 312 जिसमें राजस्व विभाग के 147 व पुलिस के 43 व विकास के 57 मामले आये जिसमें से 11 का मौके पर ही हुआ निस्तारण ।

 

आवाज –ए–लखनऊ संवाददाता-महेन्द्र कुमार 
हसनगंज — उन्नाव तहसील सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे, उपजिलाधिकारी, देवेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार सिंह से फरियादियों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया व न्याय दिलाने की लगाई गुहार ।
वही पहला मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम, आजम खेड़ा परगना झालोतर अजगैन अनूप कुमार शर्मा एडवोकेट ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया मेरे गांव में 191 गाटा संख्या जिसका रकबा 0.0430 है जो कि नवीन पर्ती के नाम सुरक्षित भूमि दर्ज है उस पर गांव के ही दबंगों द्वारा कब्जा किया गया है जिसमें अनूप कुमार ने बताया कि मैंने तहसील प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया लेकिन आज तक तहसील प्रशासन से कब्जा मुक्त नहीं हो सका वहीं दूसरा मामला हसनगंज ब्लाक के ग्राम, पंचायत बीबीपुर चिरियारी एक भूमि गटा संख्या-531 रकबा 0.2530 जो कि राजस्व अभिलेखों में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क के नाम दर्ज है ।

वहीं पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के संबंध में पीड़ित रमेश पुत्र कालीचरण ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया तीसरा मामला ग्राम माखी परगना आसीवन रसूलाबाद तहसील हसनगंज जिला उन्नाव की खाता संख्या 1696 पर मृतक रामजीवन पुत्र छेदा के फर्जी वारिस बनकर करा ली वरासत जिम्मेदार रहे मौन गांव के ही शुभ पुत्र भगवती व कु०चांदनी , कु०रोशनी व कु०रागिनी ,कु० मुस्कान, पुत्रीगण भगौती श्रीमती सुमन पत्नी भगौती की सरांय थोक माखी ने करा ली फर्जी वरासत पीड़ित राकेश पुत्र शिवराम उर्फ रामजीवन निवासी सरांय थोक माखी के दर-दर भटकने व बार-बार प्रार्थना पत्र देने पर भी तहसील प्रशासन नहीं दिला सका न्याय चौथा मामला ग्राम ऊंचाद्वारा में सफाई कर्मी न होने के कारण गांव में लगा गंदगी का अंबार जिम्मेदार नहीं ले रहे हैं

शुध पीड़ित महेन्द्र ने सफाई कर्मी सुनिश्चित करवाने की लगाई गुहार पांचवा मामला ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर दबंग दिखा रहे दबंगई विरोध करने पर दबंग मारपीट पर हो जाते हैं आमदा पीड़ित प्रधान रमेश ग्राम पंचायत कोरौरा तहसील हसनगंज उन्नाव व ग्राम पंचायत आशा खेड़ा का मामला नाली व चक मार्ग के संबंध में पीड़ित राजेश कुमार ने दिया लिखित प्रार्थना पत्र छठा मामला भूमि-धरी जमीन पर अवैध कब्जा करने के संबंध में ग्राम पंचायत शाहाबाद थाना आसीवन पीड़ित मानसिंह ने प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी महोदया से कब्जा मुक्त कराने की लगाई गुहार। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कहते हैं की दबंग भू-माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे वही हसनगंज तहसील के जिम्मेदार अधिकारी उनके आदेशों की उड़ाते हैं खिल्लियां और पीड़ितों के हक औरअधिकारों का करते हैं हनन आखिर क्यों मौन हैं जिम्मेदार आला अधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *