बांदा में बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के आरोपित पति-पत्नी व बेटी की 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क

यूपी के बांदा में डीएम के निर्देश के बाद पहुंची प्रशासनिक टीम ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपित पति-पत्नी व बेटी की 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क की। पति-पत्नी व बेटी ने मादक पदार्थ के कारोबार से करोड़ों की संपत्‍त‍ि अर्ज‍ित की थी। ज‍िसपर आज प्रशासन का डंडा चला।

 

बबेरू,  नशीले पदार्थों की बिक्री कर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने और गैंगस्टर एक्ट के आरोपित पति-पत्नी और बेटी की काली कमाई पर कानून का डंडा चला। डीएम के निर्देश पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने मुनादी कराने के साथ 14 करोड़ की संपत्ति जब्त की। जब्त संपत्ति में तीन मकान, जमीन के साथ कीमती सामान शामिल है। गैंगस्टर एक्ट की आरोपित शांति देवी जेल में है, जबकि उसका पति रामराज जमानत पर बाहर और बेटी शांति देवी फरार चल रही है। कस्बे के गांधी नगर मुहल्ला निवासी रामराज यादव उसकी पत्नी शांति देवी और विवाहित बेटी निशा लंबे समय से नशीले पदार्थ के कारोबार में लिप्त थे।

स्मैक का आदी बना कई लोगों के घरों पर कब्जा तक कर लिया था। युवाओं की जिंदगी बर्बाद होने के साथ कुछ की मौत तक हो गई थी। स्मैक की बिक्री से धन अर्जित कर करोड़ों रुपये की लागत से आलीशान मकान बनाकर रह रहे थे। शिकायत पर प्रशासन ने उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलापों के एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के न्यायालय से कुर्की किए जाने का आदेश आठ जून को पारित किया गया। बुधवार की सुबह एसडीएम रावेंद्र सिंह, सीओ राकेश सिंह, कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह, नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी के अलावा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव की उपस्थिति में कस्बा व पास पड़ोस में मुनादी कराकर कुर्की किए जाने का फरमान जारी कर दिया। कुर्की के दौरान सोफा, अलमारी, फ्रिज टीवी पंखे आटा की चक्की सहित सभी सामान पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद तीनों मकानों को सील कर दिया।

 

इलाकाई लोग बताते हैं कि कुर्की की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद मादक पदार्थ कारोबारियों ने आलीशान मकान की सुख सुविधाओं का कीमती सामान रात में ही निकाल लिया था। कुर्की करने गए अधिकारियों को इक्का-दुक्का सामान पर ही संतोष करना पड़ा। मादक पदार्थ कारोबारियों की व्यवस्था के अंदर किस कदर गहरी जड़ें हैं, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि शांति देवी के करोड़ों के आलीशान मकान पर नगर पंचायत ने दो माह में मात्र 318 रुपये की कर लगाया। टोला कला में 25 लाख की खेती योग्य जमीन नशीले पदार्थों जैसे स्मैक का अवैध व्यापार करने वाली कारोबारी के पास करीब 25 लाख की खेती भी ग्राम टोलाकाला में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *