आदिपुरुष के छपरी डायलॉग्स पर भड़के लोग, OTT पर रिलीज होगी सलमान खान की KKBKKJ

सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान ने थिएटर्स के बाद ओटीटी की ओर रुख किया है। रिलीद के दो महीने बाद KKBKKJ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है।

 

नई दिल्ली,  शुक्रवार को प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष चर्चा में छाई रही है। फिल्म की रिलीज से लेकर रिव्यू और ट्रोलिंग तक बड़ी अपडेट्स आई। इसके अलावा सलमान खान ने अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के ओटीटी रिलीज की घोषणा की है।

सलमान खान की KKBKKJ की OTT रिलीज डेट आई सामने

सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान ने थिएटर्स के बाद ओटीटी की ओर रुख किया है। फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी। अब दो महीने बाद KKBKKJ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है। सलमान खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किसी का भाई किसी की जान के ओटीटी रिलीज की जानकारी दी है। एक्टर ने KKBKKJ का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी फाइव पर 23 जून, 2023 को स्ट्रीम होगी।

आदिपुरुष के छपरी डायलॉग्स पर भड़के लोग

ओम राउत की आदिपुरुष रिलीज के साथ ही ट्रोलिंग का शिकार हो गई है। फिल्म के किरदार से लेकर वीएफएक्स तक, कई प्वाइंट्स दर्शकों को खटक रहे हैं। अब हनुमान के डायलॉग पर बवाल मच गया है। आदिपुरुष के लंका दहन सीन में बजरंग का किरदार निभाने वाले एक्टर देवदत्त नागे ने कुछ ऐसे डायलॉग्स बोल दिए कि लोगों को उनकी भाषा छपरी लग गई और उनकी भावनाएं आहत हो गई। इसके बाद आदिपुरुष का ये सीन लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है।

सत्यप्रेम की कथा का नया गाना हुआ रिलीज

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा थोड़े दिनों में थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। मेकर्स फिल्म की हाइप बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। सत्यप्रेम की कथा के ट्रेलर की सफलता के बाद अब गाने रिलीज किए जा रहे है। सत्यप्रेम की कथा का हाल ही में रोमांटिक गाना तू मेरी रहना रिलीज किया गया था। अब फिल्म का नया ट्रैक गुज्जु पटाका जारी कर दिया गया है। कार्तिक आर्यन इस गाने में दूल्हे की एंट्री लेते हुए दिख रहे हैं। सॉन्ग में गुजरात का कल्चर देखने को मिल रहा है और कार्तिक भी गुजराती लड़के के लुक में परफेक्ट लग रहे हैं।

आदिपुरुष फिल्म रिव्यू

रामानंद सागर कृत धारावाहिक रामायण भारतीय जनमानस में गहराई से उतरा है। उस दौरान तकनीक बहुत विकसित नहीं थी। उसके बावजूद सीमित संसाधन में रामानंद सागर ने उसे बेहतरीन तरीके से दर्शाया था। आलम यह था कि राम और सीता बने अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को देखकर लोग पांव छूने लगते और भावविह्वल हो जाते थे। दरअसल, भक्ति के सागर में श्रोताओं को डुबोने में रामानंद ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यही वजह है कि उसके बाद ‘रामायण’ पर बने धारावाहिक इतने लोकप्रिय नहीं हुए। अर्से बाद राम की कहानी पर ओम राउत ने फिल्‍म ‘आदिपुरुष’ बनाई है। यह दौर आधुनिक तकनीक से लैस है।

द इवेक्युएशन: ऑपरेशन गंगा की टीजर हुआ जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने रशिया और यूक्रेन के बीच फंसे 22 हजार भारतीय छात्रों को सकुशल वापिस लाने का बहुत ही खतरनाक काम किया था। अब इस पर द इवेक्युएशन: ऑपरेशन गंगा नामक एक शो बना है। यह हिस्ट्री TV18 पर जल्द रिलीज होने वाला है। चैनल ने एक नई डॉक्यूमेंट्री की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *