लखनऊ के आशियाना के सेक्टर आई में बेटे के जन्म के तीन दिन बाद ही यूक्रेन के चेक रिपब्लिक की रहने वाली महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसे डिलीवरी के बाद से शरीर खराब होने और नौकरी न कर पाने का भय सता रहा था।
लखनऊ, आशियाना के सेक्टर आई में हुई ह्रदयविदारक घटना में बेटे के जन्म के तीसरे दिन 27 वर्षीय ओकसाना ममचर ने फांसी लगा ली। शनिवार सुबह घर के स्टोर रूम में उनका शव फंदे पर लटका मिला। बेटा नीचे कमरे में सो रहा था। ओकसाना मूल रूप से यूक्रेन के चेक रिपब्लिक की रहने वाली थीं। वह तीन माह पूर्व यहां आयीं और अपनी सास व ननद के साथ रह रही थीं। बताया जा रहा है कि ओकसाना यहां के वातावरण, बोलचाल की भाषा, डिलीवरी के बाद शरीर खराब हो गया वह नौकरी नहीं कर पाएगी, तमाम बातों और भविष्य को लेकर दो दिन से काफी चिंतित थीं। उसने दो दिन पहले यूक्रेन में रह रहे अपने पति जूड आगस्टीन से वाट्सएप पर चैट की। उसमें भी लिखा कि वह खुश नहीं है। बोलचाल की भाषा और शरीर को लेकर वह काफी परेशान है।
इंस्पेक्टर आशियाना मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि ओकसाना ममचर के पति जूड आगस्टीन यूक्रेन स्थित एक विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे हैं। बीते 22 मार्च को ओकसाना यहां अपनी ससुराल आयी थीं। यहां सास रूथ मीनूवाज और ननद रुफीना और युहाना के साथ रह रही थीं। 14 जून को एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। नार्मल डिलिवरी हुई थी। शनिवार सुबह घर के तीसरे तल पर स्टोर रूम में रस्सी के सहारे फंदे पर ओकसाना को लटका देख उनकी ननद रुफीना की चीख निकल पड़ी।
परिवारीजन की सूचना पर पुलिस ने फंदे से ओकसाना को उतारा और अस्पताल लेकर पहुंची। जहां, डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि घरवालों से बातचीत के दौरान पता चला कि ओकसाना डिलीवरी के बाद से अपनी फिगर बिगड़ने और नौकरी न कर पाने की बात को लेकर बहुत चिंतित थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके से कोई सुसाइडनोट नहीं मिला है।
पोलैंड में हुई थी आगस्टीन से मुलाकात
एडीसीपी सय्यद मो. अली अब्बास ने बताया कि ओकसाना पोलैंड में एक कंपनी में नौकरी करती थी। वहीं उसकी जूड आगस्टीन से मुलाकात हुई थी। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन ओकसाना के परिवारीजन इसके लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद जूड आगस्टीन ने ओकसाना को यहां अपने घर भेज दिया था। एडीसीपी ने बताया कि यूक्रेन दूतावास को घटना की जानकारी दे दी गई है। एडीसीपी के मुताबिक दो-तीन दिन पहले ओकसाना की उसके पति से वाट्सएप पर चैटिंग हुई थी। ओकसाना ने लिखा की वह खुश नहीं है। काफी परेशान है। यहां की भाषा भी उसे समझ नहीं आती है।