एसटीएफ ने औद्योगिक क्षेत्र सिधवन में मारा छापा, 5 गिरफ्तार, नकली सीमेंट व बनाने का उपकरण बरामद

जौनपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिधवन में एसटीएफ ने छापा मार नकली सीमेंट फैक्‍ट्री का भांडा फोड़ क‍िया है। लखनऊ व वाराणसी की एसटीएफ को सूचना मिली कि औद्योगिक क्षेत्र सिधवन स्थित वीसीसी हाईटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड सीमेंट कंपनी द्वारा सीमेंट को कम गुणवत्ता मानक से कम यानि नकली सीमेंट बनाकर ब्रांडेड कंपनी के नाम से बाजारों में थोक के भाव में डीलरों को सप्लाई की जा रही है।

 

जौनपुर,  रामपुर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र सिधवन के वीसीसी हाईटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में गुरुवार की देररात लखनऊ व वाराणसी एसटीएफ ने संयुक्त रूप से पुलिस के साथ छापेमारी की। इस दौरान 758 बोरी अल्ट्राटेक के नाम का नकली सीमेंट, डाई, सीपीयू, 70 बंडल प्रिंटेड बोरी, 130 बंडल सादी बोरी सात मोबाइल फोन बरामद करने के साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एसडीएम की निगरानी में फैक्ट्री को सील कर दिया गया लखनऊ व वाराणसी की एसटीएफ को सूचना मिली कि औद्योगिक क्षेत्र सिधवन स्थित वीसीसी हाईटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड सीमेंट कंपनी द्वारा सीमेंट को कम गुणवत्ता, मानक से कम यानि नकली सीमेंट बनाकर फर्जी व कूटरचित बोरियों में भरकर ब्रांडेड कंपनी के नाम से बाजारों में थोक के भाव में डीलरों को सप्लाई की जा रही है।

इस पर देररात लगभग दो बजे एसटीएफ टीम प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं सुधीर कुमार आर्य, थानाध्यक्ष रामपुर चंदन कुमार राय एवं सुरेरी थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ फैक्ट्री में छापा मारा। छापेमारी में एसटीएफ को एक सीपीयू, सीमेंट बोरी बनाने के लिए प्रयोग की जाने वाली आठ डाई, 70 बंडल विभिन्न कंपनियों की प्रिंटेड बोरी, 31 बंडल सादी बोरी, 758 बोरी नकली सीमेंट एवं डीलरों से बात करने में प्रयोग किया जा रहा सात मोबाइल फोन बरामद हुआ।

 

इस दौरान टीम ने पुलिस के साथ फैक्ट्री में मौजूद धनुहां रामपुर निवासी सतीश कुमार जायसवाल व नीरज जायसवाल, सिधवन निवासी बद्री प्रसाद दुबे उर्फ अफसर दुबे, रामपुर निवासी सत्येंद्र पाठक उर्फ विनय पाठक, भदोही निवासी शैलेंद्र पाठक उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद एसडीएम मड़ियाहूं लाल बहादुर की देखरेख में वीसीसी हाईटेक सीमेंट फैक्ट्री को सील कर दिया गया। छापेमारी के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के एरिया मैनेजर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *