कौन हैं सयाजरुल इदरस, जिन्होंने 7 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मलेशिया के युवा तेज गेंदबाज सयाजरुल इदरस ने टी-20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सयाजरुल इदरस ने 7 विकेट लेकर ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज से पहले कोई भी पुरुष गेंदबाज ने नहीं किया। उन्होंने टी-20 विश्व कप एशिया बी क्वालीफायर में चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट चटकाए और हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।

 

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। मलेशिया के युवा तेज गेंदबाज सयाजरुल इदरस ने टी-20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सयाजरुल इदरस ने 7 विकेट लेकर ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज से पहले कोई भी पुरुष गेंदबाज ने नहीं किया। उन्होंने टी-20 विश्व कप एशिया बी क्वालीफायर में चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट चटकाए और हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।

सयाजरुल की गेंदबाजी के आगे चीन बल्लेबाजों ने घुटने 23 रन पर ही टेक दिए। ये टी-20 क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर रहा। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कौन है सयाजरुल इदरस जिन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से हर जगह सनसनी मचाकर रख दी है।

कौन है सयाजरुल इदरस?

दरअसल, मलेशिया के तेज गेंदबाज Syazrul Idrus का जन्म 9 जनवरी 1991 में हुआ था। उन्होंने अभी तक कुल 233 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 1207 रन और 273 विकेट चटका लिए है। टी-20 में उन्होंने कुल 23 मैच खेलते हुए 47 विकेट चटकाए है, जिसमें उनका सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर 8 रन पर 7 विकेट रहा। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने डेनमार्क के खिलाफ साल 2022 में डेब्यू किया था। वहीं, साल 2019 में उन्होंने वानाउटू के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया। 32 साल के इस गेंदबाज का पूरा नाम सियाजरुल एजात इद्रस है।

एक मेडन, 8 रन, 7 विकेट लेकर चीन टीम की तोड़ कमर

बता दें कि 32 साल के इदरस बतौर फर्स्ट चेंज मैच में गेंदबाजी करने आए और उन्होंने पांचवें ओवर में टीम को पहली सफलता दिलाई। अपने दूसरे ओवर में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी कर वांग लियुयांग को 3 रन पर बोल्ड किया। उन्होंने उसी ओवर में तीन और चटकाए और अगले ओवर में अपने पांच विकेट पूरे किए। उन्होंने एक मेडन और 8 रन पर 7 विकेट लेकर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *