भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति बनाने व किन-किन मुद्दों पर मुखर होकर भाजपा पर हमला बोलना है और किन पर उलझने से बचना है इसे तय करने के लिए सपा ने मंगलवार को प्रवक्ताओं व मीडिया पैनलिस्ट की बैठक बुलाई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद इस बैठक में प्रवक्ताओं को मंत्र देंगे। सपा मुखिया पार्टी प्रवक्ताओं को बताएंगे कि किस मुद्दे पर क्या राय रखनी है।
लखनऊ : भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति बनाने व किन-किन मुद्दों पर मुखर होकर भाजपा पर हमला बोलना है और किन पर उलझने से बचना है इसे तय करने के लिए सपा ने मंगलवार को प्रवक्ताओं व मीडिया पैनलिस्ट की बैठक बुलाई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद इस बैठक में प्रवक्ताओं को मंत्र देंगे। सपा मुखिया पार्टी प्रवक्ताओं को बताएंगे कि किस मुद्दे पर क्या राय रखनी है। प्रवक्ताओं को क्या बोलना है और किन बातों में उन्हें उलझने से बचना है। इसमें ज्ञानवापी प्रकरण से लेकर मणिपुर तक के मुद्दे शामिल हैं।
समान नागरिक संहिता व आइएनडीआइए गठबंधन में सीटों के बंटवारे तक तमाम मुद्दों पर अखिलेश टिप्स देंगे। सबसे ताजा मामला तो ज्ञानवापी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान है। इस पर मंगलवार को अखिलेश अपने प्रवक्ताओं को पार्टी की पक्ष समझाएंगे। इस बैठक में पार्टी ने अपनी इंटरनेट मीडिया टीम को भी बुलाया है। पार्टी धार्मिक मुद्दों पर बहस में नहीं उलझने और महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर मुखर होने के निर्देश दे सकती है।