बैंक ऑफ बड़ौदा ने जून तिमाही हुआ बंपर मुनाफा, NPA में भी गिरावट

बैंक ऑफ बड़ौदा को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4070.10 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। जीएनपीए 275 आधार अंक घटकर 3.51 प्रतिशत हो गया है। वहीं नेट एनपीए 80 आधार अंक गिरकर 0.78 प्रतिशत रह गया है। जून तिमाही में बैंक को 29878 करोड़ रुपये की आय हुई है।

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा  की ओर से शनिवार को जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर अप्रैल से जून तिमाही में 87.72 प्रतिशत की बढ़त हुई है। चालू वित्त की पहली तिमाही में बैंक को 4,070.10 करोड़ रुपये का मुनाफ हुआ है, जबकि एक साल पहले समान अवधि में बैंक को 2,168.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 मार्च तिमाही में बैंक को 4,775 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। ये बैंक की ओर से दर्ज किया गया अब तक का सबसे अधिक मुनाफा था। आरबीआई की ओर से रेपो रेट बढ़ने का फायदा बैंकों को मिला है।

कंपनी का शुद्ध ब्याज से आय में हुई बढ़ोतरी

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की आय 48.50 प्रतिशत बढ़कर 29,878.07 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले ये 20,119.52 करोड़ रुपये रही थी। जून तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की शुद्ध ब्याज से आय (NII) में 24.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 10,996.7 करोड़ रुपये हो गया है जो कि एक साल पहले 8,838.4 करोड़ रुपये था। वहीं, बैंक की नॉन-इंडरेस्ट इनकम 2.8 गुना बढ़ी थी।

NPA में हुई गिरावट

बैंक ऑफ बड़ौदा की एसेट क्वालिटी में काफी सुधार देखने को मिला है। जीएनपीए 275 आधार अंक घटकर 3.51 प्रतिशत हो गया है। वहीं, सालाना आधार पर बैंक का एनएनपीए 80 आधार अंक घटकर 0.78 प्रतिशत रह गया है।

अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का एनएनपीए घटकर 7,482.50 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल जून तिमाही में 12,652.74 करोड़ रुपये था। इससे पहले ये मार्च तिमाही में 8,384.32 करोड़ रुपये था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *