यूपी के सीतापुर में पुरानी रंजिश में मंगलवार देर रात दूधिया की धारदार हथियार से सिर पर वार करके हत्या कर दी गई। सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह और एसओ संजीव कुमार कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना किया और फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए।
सीतापुर, पुरानी रंजिश में मंगलवार देर रात दूधिया की धारदार हथियार से सिर पर वार करके हत्या कर दी गई। गांव के ही चार लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। दूधिया आरोपितों के परिवारीजन की हत्या के मुकदमे में आरोपित था। घटना स्थल से फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाएं हैं। खपूरा गांव का प्रेम कुमार दूध बेचता था। सोमवार सुबह वह बाइक से दूध बेचने के लिए घर से निकला था। देर रात तक वह घर वापस नहीं आया। परिवारीजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं लगा। मंगलवार सुबह उसका शव सीतापुर-हरदोई रोड से खपूरा जाने वाले सम्पर्क मार्ग किनारे मिला। दूधिया के सिर पर गहरे चोट के निशान थे। इलाके में सनसनी फैल गई। सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह और एसओ संजीव कुमार कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
मौका मुआयना किया और फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए। प्रेम कुमार के परिवारजनों की तहरीर के आधार पर गांव के ही सुधीर, अनिरूद्ध, मनीष और राकेश पर हत्या का मुकदमा लिखा गया। आरोपित सुधीर, मनीष और राकेश सगे भाई है, जबकि अनिरूद्ध भतीजा। सीओ सिटी ने बताया कि हत्या पुरानी रंजिश के चलते हुई है। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है।