हसनगंज तहसील क्षेत्र के गांव कटरा में श्रीमद भागवत का आयोजन ग्राम वासियों व पुर्व कोटेदार सिताब सिंह के द्वारा किया गया।
आवाज –ए–लखनऊ संवाददाता- महेन्द्र कुमार ~ उन्नाव हसनगंज जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत निन्देमऊ मजरा कटरा में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन ग्राम वासियों व पुर्व कोटेदार सिताब सिंह के द्वारा किया गया जिसमे भक्तो ने सीता हरण का पाठ सुश्री साधना कथा वाचिका जी से सुना उन्होंने बताया की जब सीता जी ने राम जी से कहा की हमने एक अलौकिक दृश्य देखा है तो राम जी से बोली ये मन मोहक है तो लक्ष्मण ने कहा की ये कोई राक्षसी माया लगती है तो सीता जी ने कहा की आप मेरी इतनी ईच्छा पूरी नही कर सकते तो राम जी ने कहा की अगर ये मुझको जीवित न मिला तो इसे मार कर लेके आऊंगा तभी राम जी ने लक्ष्मन जी से कहा की आप अपनी भाभी का ख्याल रखना तभी कुछ क्षण बीत जाने के बाद मे माता सीता को प्रभु श्री राम की चिंता हुई की राम जी पर कोई विपत्ति तो नही है तो लक्ष्मन जी ने माता सीता जी को समझाया की जो सब के पालनहार हो उनपर कोई विपत्ति कैसे आ सकती यह कथा सुनकर भक्त गण भाव विभोर हो गए कथा वाचिका साधना व उनकी सहयोगी गायक प्रीती व ढोलक पर सुनील मैनपुरी गोयल तुफानी चिमटा व उरवेश घडा़ पर हरदोई ने श्री राम जी व सीता जी के भक्तो का मन मोह लिया वही पुर्व कोटेदार सिताब सिंह ने बताया की दुनिया में भक्तो की कमी नही है और हम श्रीराम जी के भक्त है उसपर हमको गर्व है।