सीएम योगी बोले- PM मोदी को रोकने के लिए दगाबाज और दंगेबाज एकजुट, कहा- लोगों ने संकट खड़ा कर दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर जल की जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है वे केवल योजना नहीं हैंं बल्कि पुण्य का काम हैं। नल से मिलने वाला पानी बोतल के पानी से शुद्ध होगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पानी नहीं था।पहले महिलाएं 5-5 किलोमीटर स‍िर पर गगरी रखकर पानी लेने जाती थीं। अब हर घर तक पानी पहुंच चुका है।

 

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में नया गोरखपुर तेजी से विकास कर रहा है। 2017 से पहले गोरखपुर व उत्तर प्रदेश के लोगों के सामने संकट खड़ा था। जिन लोगों ने यह संकट खड़ा किया था आज उनके सामने ही आप लोगों ने संकट खड़ा कर दिया है।

सीएम बोले- दगाबाज और दंगेबाज हो रहे एकजुट

मुख्यमंत्री शनिवार को महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित पीडब्ल्यूडी एवं जल निगम ग्रामीण की 629 करोड़ लागत की 195 परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन्हें गरीबों का विकास अच्छा नहीं लगता, किसानों की खुशहाली अच्छी नहीं लगती, वे दगाबाज व दंगेबाज एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए बैरियर बांधने का काम कर रहे हैं। आपका कर्तव्य है कि इस बैरियर को हटाकर विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करें।

बोले- पुण्य का काम है 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर जल की जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है वे केवल योजना नहीं हैंं, बल्कि पुण्य का काम हैं। नल से मिलने वाला पानी बोतल के पानी से शुद्ध होगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पानी नहीं था।पहले महिलाएं 5-5 किलोमीटर स‍िर पर गगरी रखकर पानी लेने जाती थीं। अब हर घर तक पानी पहुंच चुका है।

विकास की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज विकास नई आभा के साथ चमक रहा है। इन विकास परियोजनाओं को जन्माष्टमी के पूर्व का उपहार बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की प्रक्रिया से हमें जुड़ना है। डबल इंजन की सरकार है, डबल स्पीड से चलती है। यह सरकार केवल शिलान्यास ही नहीं करती, लोकार्पण भी करती है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, एनआरएलएम की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और बच्चों को अन्नप्राशन कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *