विश्वनाथ पाल ने कहा कि बहनजी का आदेश सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि जब हम चुनाव में ही नहीं हैं तो हम वोट भी क्यों करेंगे। बता दें कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन के बाद यह पहला चुनाव यूपी में होने जा रहा है। अखिलेश यादव की पार्टी के प्रत्याशी को विपक्ष ने समर्थन दिया है।
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने समर्थकों से घोसी उपचुनाव से दूरी बनाने को कहा है। बता दें कि मंगलवार को घोसी विधानसभा में उपचुनाव होना है। मायावती ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से कल होने वाले उपचुनाव से पूरी तरह से दूरी बनाने को निर्देशित किया है। एजेंसी की खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश बसपा पार्टी अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा है कि बहनजी ने हमें घोसी उपचुनाव से दूर रहने की हिदायत दी है। विश्वनाथ पाल ने कहा कि क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ता 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसलिए बहन जी ने निर्देशित किया है कि हम पूरी तरह से घोसी उपचुनाव से दूर रहें।
8 सितंबर को होगी मतगणना
कल यानी 5 सितंबर को घोसी सीट पर मतदान किया जाएगा। इसके बाद 8 सितंबर को वोटों की गिनती होगी। सपा छोड़कर भाजपा में गए दारा सिंह चौहान को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को टिकट दिया है।
पाल बोले- बहनजी का आदेश सभी को पहुंच गया है
विश्वनाथ पाल ने कहा कि बहनजी का आदेश सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि जब हम चुनाव में ही नहीं हैं तो हम वोट भी क्यों करेंगे। बता दें कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन के बाद यह पहला चुनाव यूपी में होने जा रहा है। अखिलेश यादव की पार्टी के प्रत्याशी को विपक्ष ने समर्थन दिया है। हालांकि ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार किया है।
क्या कहते हैं आंकड़े
अगर घोसी उपचुनाव में आंकड़ों की बात करें तो इस सीट पर कुल 4.38 लाख मतदाता हैं। इनमें 90 हजार मुस्लिम मतदाता हैं। वहीं 60 हजार दलित हैं। जबकि 77 हजार उच्च जाति के मतदाता हैं। 45 हजार भूमिहर, 16 हजार राजपूत और 6 हजार ब्राह्रामण मतदाता हैं।