चेहलुम पर जिन जिन गांवों से ताजिया उठाने हैं वहां पुलिस टीम लगातार संपर्क कर 12 फीट से ऊंचे ताजिया न बनाने के लिए संपर्क कर रही थी। वहीं कई गांव में ताजिया निकालने वाली समितियों का कहना था कि वे पहले से अपने हिसाब से ताजिया बनाते चले आ रहे हैं। उन्होंने उसी अनुसार ऊंचे ताजिया बना लिए।
मुरादाबाद : मैनाठेर क्षेत्र में चेहलुम पुलिस ने 12 फीट से ऊंचे ताजिया निकालने पर रोक लगा दी। इस बात का गांवों में विरोध शुरू हो गया। इसके चलते देर शाम तक कई गांवों में ताजिए नहीं उठाए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर समझाने में जुटे हैं।
चेहलुम पर जिन जिन गांवों से ताजिया उठाने हैं, वहां पुलिस टीम लगातार संपर्क कर 12 फीट से ऊंचे ताजिया न बनाने के लिए संपर्क कर रही थी। वहीं कई गांव में ताजिया निकालने वाली समितियों का कहना था कि वे पहले से अपने हिसाब से ताजिया बनाते चले आ रहे हैं। उन्होंने उसी अनुसार ऊंचे ताजिया बना लिए।
पुलिस ने 12 फीट से अधिक ऊंचाई वाले ताजियों को निकालने पर रोक लगा दी। असादपुर नवाब वाली मिल्क लालवारा अहलादपुर सहित कई गांव की ताजिया कमेटियों ने ताजिए रोक दिए। वे उन्हें ताजिया उठाए जाने की मांग कर रहे हैं।