भारतीय टीम इन दिनों एशिया कप के लिए श्रीलंका में है। इस बीच बीसीसीआई ने नेट सेशन से विराट कोहली का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। कोहली उभरते क्रिकेटर के साथ अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं। इससे श्रीलंकाई स्टार काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं और वे कोहली को काफी ध्यान से सुन रहे हैं।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम इन दिनों एशिया कप के लिए श्रीलंका में है। इस बीच बीसीसीआई ने नेट सेशन से विराट कोहली का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें कोहली युवा श्रीलंकाई क्रिकेटर से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
कोहली ने सिखाई क्रिकेट की कला-
कोहली विराट कोहली उभरते क्रिकेटर के साथ अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं। इससे श्रीलंकाई स्टार काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं और वे कोहली को काफी ध्यान से सुन रहे हैं। कोहली कह रहे हैं कि फिटनेस, खुद पर भरोसा और इसके बाद सुकून से मैं मैच खेलने जाता हूं।
कैसे अलग बने-
कोहली ने कहा कि अगर आप 0.2 प्रतिशत भी वो चीजें कर रहे हैं, जो बाकी सभी खिलाड़ी कर रहे हैं। फिर कुछ खिलाड़ी इनसे बेहतर कैसे कर रहे हैं, यहीं वो चीजें हैं 0.1 प्रतिशत जो आपको अलग बनाती हैं। श्रीलंकाई स्टार ने बताया कि उन्होंने कोहली से पूछा कि वे कैसे इस लेवल तक पहुंच सकते हैं।
क्या बोले श्रींलकाई स्टार-
कोहली ने उन्हें बताया कि प्रोफेशनल रहो, खुद पर भरोसा रखो और नेट पर जो आपने सीखा है उसे मैदान पर उतारने की कोशिश करें। इसके बाद आपको खुद ही रिजल्ट मिलेंगे। श्रीलंकाई खिलाड़ी ने कहा कि उनकी सोच और जिस तरह से उन्होंने मुझे चीजें बताई मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा कि सिर्फ उनको खेलते हुए देखने से ही मैंने काफी कुछ सीखा। अंत में वे कोहली संग श्रीलंका के खिलाड़ी फोटो सेशन कर रहे हैं।