लखनऊ के अधिवक्ताओं की हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के व‍िरोध में कई मांगों को लेकर हड़ताल जारी

हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के व‍िरोध में लखनऊ के अध‍िवक्‍ताओं की हड़ताल जारी है। अधिवक्ता हापुड़ एसपी और जिलाधिकारी को हटाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। लखनऊ बार एसोसिएशन सेन्‍ट्रल बार एसोस‍िएशन समेत अन्य बार के अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। इस दौरान पुराना हाईकोर्ट के आस पास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।

 

लखनऊ, आवाज़~ए~लखनऊ। हापुड़ में 29 अगस्त को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने सोमवार को भी हड़ताल की घोषणा की। अधिवक्ता मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। लखनऊ बार एसोसिएशन समेत अन्य बार के अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। इस दौरान पुराना हाईकोर्ट के आस पास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। अधिवक्ता बाहर न निकलें इस लिए कई स्थानो पर बैरिकेडिंग की गई। लखनऊ बार के महामंत्री कुलदीप मिश्रा ने कहा कि दोपहर तीन बजे बार एसोसिएशन की बैठक होगी। इसके बाद वह आगे की रणनीति तय करेंगे। दो दिन पहले बार के पदाधिकारी हापुड़ गए थे। वहां अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई थी कि जबतक हापुड़ एसपी और जिलाधिकारी नहीं हटाए जाएंगे वह काम पर नहीं लौटेंगे।

इसके बाद बैठक कर लखनऊ लौट आए थे। लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडेय, महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र ने बताया कि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की बात वह नहीं मानेंगे। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वह काम पर नहीं लौटेंगे।

अधिवक्ताओं की प्रमुख मांगे

अधिवक्ताओं की प्रमुख मांगों में हापुड़ के डीएम और एसपी को हटाया जाए। अधिवक्ताओं के ऊपर प्रदेश भर में दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाए। हापुड़ लाठीचार्ज में घायल अभिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *