रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आज मंगलवार सुबह एसी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगते हुए लपटों से उठा धुआं इमरजेंसी वार्ड में भरने लगा। इस दौरान वार्ड में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। सभी आग की दहशत में बाहर की ओर भागे। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
लखनऊ । राजधानी के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आज सुबह एसी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगते हुए लपटों से उठा धुआं इमरजेंसी वार्ड में भरने लगा। इस दौरान वार्ड में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
आग की दहशत में वार्ड में मौजूद मरीज और तीमारदार बाहर की ओर भागे। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस हादसे को अस्पताल प्रशासन का रवैया भी सवालों के घेरे में आ गया है। दरअसल अस्पताल में लंबे समय से पुराने AC का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबिक शासन द्वारा नए AC लगाने का बजट कई बार पास हो चुका है।