गांव-गांव में देखने को मिली गणपति बप्पा,राधा-कृष्ण की झांकियां श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया,जय श्री राम,राधा कृष्ण वंदेमातरम, भारत माता की जय के जयकारे लगाते हुए गांव को भक्तिमय बना दिया।
उन्नाव ! आवाज –ए–लखनऊ : लखनऊ ग्राम पंचायत पान खेड़ा प्रार्थमिक विद्यालय के निकट (शिवरी महतववा) में हर साल की तरह श्री गौरी पुत्र गणेशजी की विशर्जन में ढोल नगाड़े, गाजे बाजे के साथ गणपति बप्पा विसर्जन की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई, जिसमें गांव के अलावा हिंदू, क्षेत्रीय मुस्लिम समाज के हजारों लोग पहुंचे ।
यात्रा गांव से रामा पत्नी शिव प्रसाद के घर से गणपति की सुंदर झांकियों के साथ रवाना हुई
धीरे-धीरे पैदल ही गांव के मुख्य मार्ग से होकर गुजरी यात्रा के दौरान लोगों ने रास्ते में जगह-जगह गुलाल खेलते हुए जल प्रसाद वितरित किया । श्रद्धालुओं ने जय श्री गणपति बप्पा मोरया ,राधा कृष्ण वंदेमातरम, भारत माता की जय के जयकारे लगाते हुए गांव को भक्तिमय बना दिया
गांव के मौजूद भक्त शिवान्सी, संजय, शुभाष, सरोज, रोहित, लवकुश बूटेलाल,गेंदेलाल, हीरालाल, रामकिशन आजाद, महेंद्र कुमार,दुर्गेश ,शिवधर्म , रंजीत, रमन, प्रिन्स, सोहनलाल रावत, राजेश, चन्द्रशेखर, संतोष , टेकचंद, रोशनी, गोल्डी, अनामिका, शीला,पूजा, राधेलाल, राजू रावत,मोहित आदि लोग रहे मौजूद।