लुटे गए युवक का मामा का लड़का ही निकला लूट का साजिशकर्ता स्वाट टीम सर्विलांस टीम हसनगंज कोतवाली पुलिस दही थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने किया खुलासा घटना में प्रयोग की गई एक्सयूवी गाड़ी वैगनआर कार दो तमंचा चार जिंदा कारतूस तथा लूटे गए 14 लाख 98 हजार रुपए मे से 1050000 रूपये लुटेरों से पुलिस ने किया बरामद।
आवाज़~ए~ लखनऊ संवाददाता महेन्द्र कुमार
उन्नाव श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस.ओ.जी./सर्विलांस टीम, थाना हसनगंज पुलिस एवं थाना दही पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26/27.09.2023 को थाना हसनगंज क्षेत्रांतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर घटित लूट की घटना का 24 घण्टे के अंदर खुलासा करते हुए साजिशकर्ता ममेरे भाई सहित तीन शातिर लुटेरों को कब्जे से लूट के कुल 10 लाख 50 हजार रुपये, लूट में प्रयुक्त SUV कार UP 78 DD 0501 व एक अन्य वैगन आर कार UP 32 RN 8648, 02 अदद तमंचा 12 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 07 अदद मोबाइल फोन्स बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 27.09.2023 को प्लाइवुड व्यापारी श्री अशोक पाल पुत्र देवीप्रसाद निवासी ग्राम आसत मोहिद्दीनपुर थाना बांगरमऊ उन्नाव द्वारा थाना हसनगंज पर तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 26.09.23 को मेरा मुनीम शोभित मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा निवासी कस्बा बांगरमऊ जिला उन्नाव जो अपने दोस्त सुधीस कुमार पुत्र श्रीपाल निवासी गौरड्या खुर्द आसत मोहिद्दीनपुर के साथ काम के लिए लखनऊ गया था। लखनऊ से मेरा मुनीम शोभित उपरोक्त रुपये 1498000/- लेकर एक प्राइवेट गाडी SUV UP78 DD 0501 से बांगरमऊ आ रहे थे। जिसमें पहले से ड्राइवर सहित तीन व्यक्ति थे जिन्होंने आगरा एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा को पार करते ही हमारे मुनीम और उसके साथी से मारपीट की तथा रुपये छीन लिये और मेरे मुनीम व उसके दोस्त को उतार दिया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हसनगंज पर मु0अ0सं0 304/23 धारा 394 भा0दं0वि0 बनाम उपरोक्त कार सवार तीन अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसओजी, सर्विलांस व अन्य टीमों को शक्रिय किया गया। 24 घण्टे के अंदर स्वाट प्रभारी निरीक्षक श्री देवी प्रसाद तिवारी मय हमराह टीम, प्रभारी निरीक्षक हसनगंज श्री राजेश सिंह, थानाध्यक्ष दही श्री अनुराग सिंह मय हमराह फोर्स एवं सर्विलांस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. बीरु सिंह चन्देल उर्फ धीरू पुत्र राजा सिंह नि0 ग्राम इटारा थाना सचेन्डी कानपुर नगर 2. निखिल अवस्थी पुत्र नरेश अवस्थी नि0 ग्राम जहानपुर थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर को लूट के 07 लाख रुपये व अवैध 02 अदद तमंचे 12 बोर व 04 अदद जिंदा कारतूस व 06 अदद मोबाइल फोन तथा घटना मे प्रयुक्त गाड़ी SUV UP 78 DD 0501 को बरामद किया गया तथा मौके पर कुलदीप सिंह शेष लूटे हुए रुपये लेकर पुलिस को देखकर भागा, जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया परन्तु भागने में सफल रहा । पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि घटना का षड़यंत्र नवीन बाजपेयी पुत्र रजनीश बाजपेयी नि0 रसूलपुर रुरी थाना बेहटामुजावर जनपद उन्नाव के द्वारा अपने साथी कुलदीप सिंह चन्देल पुत्र पप्पू सिंह चन्देल नि0 ग्राम जामू थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर के साथ रची थी तथा नवीन बाजपेयी जो अपने हिस्से के साढे तीन लाख रुपया लेकर अपनी गाड़ी वैगन आर UP 32 RN 8648 से घर चला गया है । इस सूचना पर थाना हसनगंज पुलिस टीम द्वारा नवीन बाजपेयी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गय, जिसके कब्जे से लूट के 03.50 लाख रुपये व वैगन आर कार UP 32 RN 8648 तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है । पूछताछ में अभियुक्त नवीन बाजपेयी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि शोभित मिश्रा मेरी बुआ का लड़का है, मैने ही कुलदीप सिंह चन्देल व उनके साथियों के साथ इस लूट की घटना का षड़यंत्र रचा था तथा मेरे द्वारा ही शोभित द्वारा लाये जा रहे रुपयों की सूचना दी गयी थी व उसी सूचना पर कुलदीप व उनके साथीगण द्वारा शोभित व सुधीस उपरोक्त को मारपीट कर 14 लाख 98 हजार रुपये लूटे थे । अभियुक्तगण से बरामद की गयी दोनो चार पहिया गाड़ियों को सीज किया गया तथा साक्ष्य संकलन तथा लूट के रुपयों की बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411/120 बी भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्तगण 1. बीरु सिंह चन्देल उर्फ धीरू पुत्र राजा सिंह नि0 ग्राम इटारा थाना सचेन्डी कानपुर नगर 2. निखिल अवस्थी पुत्र नरेश अवस्थी नि0 ग्राम जहानपुर थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर के कब्जे से बरामद हुए अवैध तमंचो व कारतूस के आधार पर इनके विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 305/23 व 306/23 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 के अभियोग पंजीकृत कराये गये । शेष वांछित अभियुक्त कुलदीप उपरोक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1. बीरु सिंह चन्देल उर्फ धीरू पुत्र राजा सिंह उम्र 27 वर्ष नि0 ग्राम इटारा थाना सचेन्डी कानपुर नगर ।
2. निखिल अवस्थी पुत्र नरेश अवस्थी उम्र 26 वर्ष नि0 ग्राम जहानपुर थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर ।
3. नवीन बाजपेयी पुत्र रजनीश बाजपेयी उम्र 28 वर्ष नि0 रसूलपुर रुरी थाना बेहटामुजावर जनपद उन्नाव ।
बरामदगी का विवरणः-
1. लूट के कुल 10 लाख 50 हजार रुपये ।
2. लूट में प्रयुक्त XUV कार UP 78 DD 0501 व एक अन्य वैगन आर कार UP 32 RN 8648
3. 02 अदद तमंचा 12 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
4. 07 अदद मोबाइल फोन्स
*गिरफ्तार करने वाली थाना हसनगंज पुलिस टीम-*
1.श्री राजेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ।
2. निरीक्षक अपराध श्री सियाराम राजपूत थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ।
3. उ0नि0 श्री बीरेन्द्र सिंह थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ।
4. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ।
5. उ0नि0 श्री खुशाल प्रसाद थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ।
6. हे0का0 रामपाल थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ।
7. हे0का0 राजेश कुमार राय थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ।
8. हे0का0 मृत्युन्जय प्रसाद थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ।
9. का0 शाहे आलम थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ।
10. का0 चा0 नरेन्द्र यादव थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ।
गिरफ्तार करने वाली थाना दही पुलिस टीम-
1. श्री अनुराग सिंह थानाध्यक्ष थाना दही जनपद उन्नाव ।
2. हे0का0 ज्ञान सिंह थाना दही जनपद उन्नाव ।
3. हे0का0 रामदेव प्रजापति थाना दही जनपद उन्नाव ।
4. का0 अंकुर तोमर थाना दही जनपद उन्नाव ।
5. का0 कृष्ण प्रताप थाना दही जनपद उन्नाव
6. का0 विजय थाना दही जनपद उन्नाव ।
7. का0 चा0 इमरान अहमद थाना दही जनपद उन्नाव ।
गिरफ्तारी करने वाली स्वाट टीम का विवरणः-
1.श्री देवी प्रसाद प्रभारी स्वाट टीम जनपद उन्नाव ।
2. हे0का0 सुनील कुमार स्वाट टीम जनपद उन्नाव ।
3. हे0का0 आशीष मिश्रा स्वाट टीम जनपद उन्नाव ।
4. का0 रवि कुमार स्वाट टीम जनपद उन्नाव ।
5. का0 विकास भदौरिया स्वाट टीम जनपद उन्नाव ।
6. हे0का0 चा0 सत्येन्द्र कुमार स्वाट टीम जनपद उन्नाव ।
सर्विलांस टीम-
हे0का0 अब्दुल जब्बार