जगह-जगह में छात्र/छात्राओं को स्वच्छता उद्बोधन देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन ।
आवाज –ए–लखनऊ संवाददाता-महेन्द्र कुमार ~
उन्नाव – भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता पखवारे के अंतर्गत “स्वच्छता आह्वान” पर “बदलते भारत की राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद” सामाजिक संस्था द्वारा आज शहर के विभिन्न जगह-जगह में छात्र/छात्राओं को स्वच्छता उद्बोधन देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन हुआ प्रदेश भर में “स्वच्छता के बीज बोने वाले” सामाजिक कार्यकर्ता तथा संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने छात्र/छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा
कि आप सब बच्चे बिस्कुट,नटखट,कुरकुरे आदि के खाली पैकेट,केले के छिलके,रास्ते में पड़े सुतली अथवा पैकेजिंग में प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के गोल छल्ले,देव प्रतिमाओं को उचित स्थान पर डालने की सुंदर आदत डालें स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद अध्यक्ष अंकित शुक्ला के निर्देशन में हुई जिसके तहत विभिन्न जगह-जगह के एनसीसी कैडेटों ने शहर के चौराहा हो पर स्वच्छता अभियान चलाया जिसका उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जन आंदोलन उत्पन्न करना रहा अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा कि अभियान का लक्ष्य हमारे सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाना और विरासत में मिले कूड़ा-कचरा स्थलों का समाधान करना है इस मौके पर अभियान के संयोजक अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने स्वच्छता का शपथ दिलाई शैलेंद्र पांडेय सर्वेश कुमार पाल मोहित शुक्ला दीपेंद्र सिंह कुंवर राज सिंह यादव विमल गुप्ता शिवम सिंह शुभम शुक्ला अश्वनी शुक्ला अन्य सैकड़ो युवा उपस्थित रहे