164- मोहान विधानसभा विधायक ने स्वास्थ्य को लेकर आयुष्मान भारत 5-लाख स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में दी जानकारी ।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव- बी.आर.सी में क्षेत्रीय विधायक बृजेश कुमार रावत व उपजिलाधिकारी नवीन चंद्र व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने विकलांग बच्चों के लिए व्हीलचेयर अथवा जो एक हाथ पैर से चलने में असमर्थ हैं उनको तीन पहिया एक हाथ से चलने वाली साइकिल व स्ट्रीक, कान मशीन, वितरित किया तथा विधायक ब्रजेश कुमार रावत ने जानकारी दी कहा यह एक तकनीकी स्ट्रीक है जो रास्ते में गड्ढा व नाली पड़ते ही एक संकेतिक अजीब ध्वनि उत्पन्न करती है जिससे विकलांग व्यक्ति को पता चल जाता है तथा क्षेत्रीय विधायक ने शिक्षा की नीतियों पर जोर देते हुए कहा सभी अध्यापकगण बच्चों कि पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें जिससे बच्चे अपने परिवार का नाम रोशन कर सके ताकि समाज में फैली बुराइयों का अंत हो सके और अच्छाई की विजय हो उन्होंने कहा कि जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं उन पर शिक्षक विशेष ध्यान दें बच्चा चाहे सरकारी स्कूल में पढ़ता हो या प्राइवेट मे बच्चों का मनोबल कमजोर ना हो तथा समाज में एक अलग छवि बने स्वास्थ्य को लेकर आयुष्मान भारत 5-लाख स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी दी।