मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जीवन लीला राम-सीता का चरित्र राम-रावण जीवन गाथा व मां भगवती, राधा-कृष्ण की सुन्दर सुन्दर झांकियां दिखाकर क्षेत्रीय लोगों का मन मोह लेते हैं।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) – कोतवाली हसनगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बभनाखेड़ा में हर साल की तरह मेले का हुआ आयोजन क्षेत्र में महाबली हनुमान जी के प्रति एक अलौकिक श्रद्धा देखने को मिलती है जो कि क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है बजरंगबली प्रेमियों का इस दिन दर्शन के लिए लगा रहता है ताता छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे भी बड़ी श्रृद्धा भाव से भक्त हनुमान मन्दिर में पूजा अर्चना करके महाबली हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। गांव की मेला कमेटी अपनी मेहनत व लगन से समस्त ग्राम वासियों की सहमती से सन्ध्या समय आल्हा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराते है व रात्रि में रामलीला मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जीवन लीला राम-सीता का चरित्र राम-रावण जीवन गाथा व मां भगवती, राधा-कृष्ण की सुन्दर सुन्दर झांकियां दिखाकर क्षेत्रीय लोगों का मन मोह लेते हैं रात्रि भर कार्यक्रम चलता है क्षेत्रीय ग्रामीण भगवान श्री राम के भक्ति रंग में रंगे रहते हैं भाव-विभोर हो आनन्द उठाते हैं ग्रामीण मेला कमेटी मास्टर अनिल रावत, ब्रजलाल रावत, मुरली रावत, रामपाल वर्मा, विजय पाल, रिंकू रावत, बुद्धी लाल रावत, रज्जन, महेश शास्त्री, सुरेश कुमार , कमलेश कुमार, राजू रावत, आदित्य कुमार, एडवोकेट मेवालाल रावत मेले में मन्दिर प्रांगण में रहे उपस्थित।