बीबीपुर चिरियारी गांव में दशहरा पर्व पर जागरण का हुआ आयोजन ।

रामायण के सभी पात्रो की झांकी प्रस्तुत कर क्षेत्र से आए हुए रामलीला प्रेमियों के कलाकारों ने दिल जीत लिया राम की भक्ति में भाव विभोर होकर रात भर राम रस नामक आनन्द लिया।

आवाज –ए–लखनऊ~  संवाददाता- महेन्द्र कुमार

हसनगंज (उन्नाव) – जनपद के बीबीपुर चिरियारी गांव मदशहरा पर्व पर जागरण का हुआ आयोजन बताते चलें कि हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन दशहरा का पर्व मनाया जाता है यह पर्व बुराइयों से संघर्ष का प्रतीक पर्व है,इस पर्व पर देश की सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्रीयता को नवऊर्जा देने का भी पर्व माना जाता है। आज भी अंधेरों से संघर्ष करने के लिये प्रेरणादायी पर्व है इसी क्रम में उन्नाव जनपद के विकासखंड के हसनगंज बीबीपुर चिरियारी गांव में दशहरा पर्व पर विशाल जागरण का आयोजन हुआ जिसमें कलाकारों के द्वारा तरह तरह की राम सीता लक्ष्मण भरत सत्रुघन रावण कुंभकर्ण मेघनाद हनुमान समेत रामायण के सभी पात्रो की झांकी प्रस्तुत कर क्षेत्र से आए हुए रामलीला प्रेमियों के कलाकारों ने दिल जीत लिया राम की भक्ति में भाव विभोर होकर रात भर राम रस नामक आनन्द लिया इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजनकर्ता बाबू शर्मा,सूरज सविता,छोटू विश्वकर्मा,रुचि शर्मा, पुजारी सर्विस, मोनू विश्वकर्मा, आकांक्षा शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *