झोलाछाप डॉक्टर मलेरिया व डेंगू मरीजों को का इलाज कर रहे हैं जब मरीज गंभीर हो जाता है ठीक नहीं हो पता है तो यह झोलाछाप डॉक्टर उनके परिवार जनों को उन्नाव, लखनऊ, कानपुर ले जाने की सलाह देते हैं जब तक परिवारजन व्यवस्था करते हैं तब तक मरीज अपना दम रास्ते में ही तोड़ देता है।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता-महेन्द्र कुमार
बांगरमऊ (उन्नाव) – नगर व ग्रामीण अंचलों में लगातार बिना डिग्री झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा अवैध क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है जहां पर मलेरिया व डेंगू के मरीजों का इलाज किया जा रहा है जब मरीज ज्यादा गंभीर हो जाता है तो यही झोलाछा बिना डिग्री धारक लखनऊ व कानपुर ले जाने की परिवार जनों को सलाह देते हैं एक और लगातार एसीएमओ द्वारा छापेमारी की जा रही है फिर भी ग्रामीण अंचलों में बिना डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक चलाने में मस्त है एसीएमओ की ग्रामीण अंचलों में चल रहे क्लीनर पर कब नजर पड़ेगी।
नगर व ग्रामीण अंचलों में बिना डिग्री धारक झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक चला रहे हैं यह झोलाछाप डॉक्टर मलेरिया व डेंगू मरीजों को का इलाज कर रहे हैं जब मरीज गंभीर हो जाता है ठीक नहीं हो पता है तो यह झोलाछाप डॉक्टर उनके परिवार जनों को उन्नाव, लखनऊ, कानपुर ले जाने की सलाह देते हैं जब तक परिवारजन व्यवस्था करते हैं तब तक मरीज अपना दम रास्ते में ही तोड़ देता है ऐसी घटनाएं दर्जनों हो चुकी है एक और एसीएमओ द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है दूसरी ओर यह झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक चलाने में मस्त है इन क्लीनिको पर एसीएम ओ की कब नजर पड़ेगी।