अर्धनिर्मित प्रधानमंत्री आवास गिराए जाने को लेकर विकलांग पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार ।

तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर की शिकायत भारतीय किसान यूनियन भानू ने कानूनगो पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप।

आवाज –ए–लखनऊ ~ मोहनलालगंज लखनऊ- मोहनलालगंज तहसील समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य तहसीलदार आनद तिवारी खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ तहसील समाधान दिवस तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादी अपनी शिकायतों को लेकर न्याय की गुहार लगाई नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलहरिया माजरा करोरवा के रहने वाली मायादेवी पत्नी बुधाई ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है कि उसका अर्धनिर्मित प्रधानमंत्री आवास को बिना नोटिस जारी किए गिरा दिया गया है पीड़िता वा उसका पति दोनो विकलांग है जो की किसी तरह प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेकर अपनी पैतृक भूमि पर आवास का निर्माण करवा रहे थे वही संबंधित लेखपाल द्वारा बिना किसी नोटिस के प्रधानमंत्री आवास गिरा दिया गया इसी संबंध में पीड़िता ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
तहसील दिवस में भारतीय किसान यूनियन भानू ने कानूनगो पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप।
वही समाधान दिवस में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष ने प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है कि संबंधित तहसील में तैनात कानूनगो अमरेंद्र वर्मा पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है उनके द्वारा धन उगाही की जाती है धारा 24 की फाइल निस्तारित होने के बाद पैमाइश करने के लिए कानूनगो आनाकानी करते हैं फोन पर करते हैं पैसों की मांग जिसकी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है भारती किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा है कि संबंधित कानूनगो के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाय नही तो भारतीय किसान यूनियन धरने पर बैठेगी और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अब देखने वाली बात होगी कि उपजिलाधकारी हनुमान प्रसाद प्रधानमंत्री आवास गिरने वाले लेखपाल वा भ्रष्टाचार में लिप्त कानूनगो के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *