समाधान दिवस में उन्नाव जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे ने लेखपाल व कानून-गो को सही ढंग से काम न करने पर लगाई भटकाकर।

समाधान दिवस में कुल-337 शिकायतें आई जिसमें राजस्व विभाग की – 127 व पुलिस विभाग की – 47 विकास सम्बन्धी – 45 खाद्यपूर्ति निरीक्षक – 32 विद्युत विभाग की – 38 व अन्य 48 प्रकरण संपूर्ण समाधान दिवस में आए जिसमें से – 24 समस्याओं का मौके पर ही हुआ निस्तारण।

आवाज –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार

हसनगंज (उन्नाव)- उन्नाव जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा व उपजिलाधिकारी हसनगंज ने दूर दराज से आए हुए फरियादियों की सुनी फरियादे सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल-337 शिकायतें आई जिसमें राजस्व विभाग की – 127 व पुलिस विभाग की – 47 विकास सम्बन्धी – 45 खाद्यपूर्ति निरीक्षक – 32 विद्युत विभाग की – 38 व अन्य 48 प्रकरण संपूर्ण समाधान दिवस में आए जिसमें से – 24 समस्याओं का मौके पर ही हुआ निस्तारण।
औरास ब्लाक निवासी केशनपाल पुत्र नन्हकू ने लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया मेरा प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में मेरा नाम था लेकिन खण्डविकास अधिकारी और सचिव की मिली भगत से मुझे न मिल सका आवास में ट्रिपाल डालकर अपने परिवार के साथ भरण पोषण जीवन यापन कर रहा हूं। एक मामला ऊंचाद्वार निवासी रामजी पुत्र देशराज लेखपाल पर आरोप लगाते हुए बताया लगभग 3 माह पूर्व से वरासतन दर्ज करने के काम को लेकर हसनगंज सम्बन्धित अधिकारी तहसील परिसर कु करा रहे हैं परिक्रमा पीड़ित की भूमि ग्राम धौरा परगना मोहन खतौनी खाता संख्या 1081 व 1089 है जिसका विरासतन आदेश किया जा चुका है लेकिन अभी तक आदेश नहीं चढ़ सका। वही हसनगंज ग्राम रानीखेड़ा खालसा निवासी दिव्यांग अकृति सिंह के पिता ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की जिला अधिकारी से की मांग जो दर-दर भटक रहा था ।
वही हसनगंज आदर्श नगर निवासी ज्योति ने नाली व खण्ड़जे का निर्माण कार्य करने के लिए दिया लिखित शिकायती पत्र जो कि बीते 10 साल से नहीं हो पाया नाली निर्माण कार्य।
वही पुरवा निवासी राम रानी पत्नी मंगल थाना माखी की जमीन पर दबंगों के द्वारा कब्जा की गई भूमि कब्जा मुक्त कराने के लिए लगाई न्याय की गुहार।
ग्राम चिलौली से आपदा सम्बन्धी प्रकरण में रिपोर्ट न लगने पर जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे ने लेखपाल को लगाई फटकार निस्तारण करने के दिए निर्देश।
वही 24 नवंबर बक्शीखेड़ा मृतक दीपक के परिजनों ने जिलाधिकारी को घटना से कराया अवगत कहा दबाव बनाकर हसनगंज पुलिस ने मेरे बेटे का कराया अंतिम संस्कार उल्टे हम लोगों पर ही धारा 107/ 111 में कर दी कानूनी कार्रवाई घर भेजवाया नोटिस हसनगंज कोतवाली प्रभारी ने 26 नवंबर को रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्रवाई और रिपोर्ट देने की बात कही थी जिस पर आज तक नहीं दी हमें कोई जानकारी न ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट जिस पर मौके पर ही कोतवाली प्रभारी हसनगंज राजेश्वर त्रिपाठी ने मृतक दीपक के परिजनों को सौपी पोस्टमार्टम रिपोर्ट।
वही संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे अभिषेक कुमार गौतम ग्राम पंचायत क्षेत्रीय लेखपाल पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा गाटा संख्या-1820 रकबा -0.1200 जो नवीन परती भूमि के नाम दर्ज है जिस पर दबंग विपक्षी जयबिन्द यादव पुत्र गयाप्रसाद से लेनदेन करके क्षेत्रीय लेखपाल ने कर दिया निर्माण कार्य।
जबकि ग्राम प्रधान वर्तमान में भू प्रबंधन समिति का अध्यक्ष होता है एक ग्राम प्रधान होने की नाते जिला अधिकारी अपूर्वा दूबे से लगाई न्याय की गुहार अब देखना यह है पीड़ित को न्याय मिलता है या मामला यूं ही रफा दफा करने को सम्बंधित अधिकारी समझते हैं अपना फर्ज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *