क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य इंद्रमोहन सिंह की देखरेख में कार्यक्रम का हुआ श्रीगणेश। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ग्रामीणों को वितरित किए प्रधानमंत्री आवास योजना प्रमाण पत्र व आयुष्मान कार्ड क्षेत्रीय लेखपाल चंद्रकिशोर सक्सेना ने वितरित की खतौनी – बृजेश कुमार रावत ।
आवाज –ए– लखनऊ ~ संवाददाता- महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) – विकास खण्ड हसनगंज की ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी में भारत सरकार के निर्देशानुसार आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का हुआ आयोजन। क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य इंद्रमोहन सिंह की देखरेख में कार्यक्रम का हुआ श्रीगणेश। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बृजेश रावत जिन्होंने वहां उपस्थित जनता को दिल से आभार व्यक्त किया कहा आपने अपना बहुमूल्य समय दिया उसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। और भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को दी जानकारी मौके पर ही प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र व आयुष्मान भारत बीमा कार्ड किया वितरण ।
लेखपाल के द्वारा वरासतन /रियल टाइम खतौनी पाकर ग्रामीणों के खिले चेहरे। उन्होंने कहा भारत एक सोने की चिड़ियां के नाम से जाना जाता था जहां हमारे पूर्वज बड़े-प्रेम भाव से रहते थे कैसे-कैसे कष्ट सहते थे शिक्षा की उचित व्यवस्था न होने कारण शिक्षा से भी वंचित रहे। लेकिन अब जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब से गरीबों की कल्याण की बात करती है किसानो के लिए सम्माननिधि योजना लाभ दिया जिससे किसानों को खेती करने में मदद मिली महिलाओं एवं बेटियों के सम्मान की बात करते हुए कहा आज बेटियां पेट में ही नहीं मारी जा रही है भ्रूणहत्या के सख्त खिलाफ है सरकार ।
बेटियों के लिए गर्भापोषाआहार की योजना लागू की जहां प्रति 1000 प्रतिशत लड़को की संख्या पर मात्र 800 प्रतिशत ही लड़कियां पाई जाती थी वहां आज आंकड़ा लगभग 950 तक है।
बेटियों की शिक्षा के लिए सरकार उनको पढ़ाई का खर्च देती है व शादी योग्य होने पर उनकी शादी की भी व्यवस्था की जो की सामूहिक विवाह योजना लागू कर शादी कराने का कार्य किया क्षेत्रीय विधायक ने जानकारी देते हुए कहा 24 नवंबर 2023 को विकासखण्ड हसनगंज छोटा खेड़ा विद्यालय में 94 जोड़ों का विवाह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने करने का कार्य किया था जिसमें बेटियों को सरकार की योजना की तरफ से 35 हजार रुपए खाते में मिलते हैं। आभूषण व अन्य जरूरत मन्द सामग्री दी जाती है। समता समानता हक अधिकार बराबरी की बात करती है चाहे राशन वृद्धा/ विधवा पेंशन हो या आयुष्मान भारत कार्ड चाहे आवास हो शिक्षा सबको बराबरी का अधिकार देने का काम किया है भारतीय जनता पार्टी ने।
क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीणों से अपील की आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को वोट दें। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश साहू , ओ.बी.सी. जिलाअध्यक्ष नरेंद्र , महेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य इंद्रमोहन सिंह, लालजी सिंह, बीबीपुर प्राइमरी स्कूल के प्रधान अध्यापक सिद्धनाथ मौर्य व अध्यपकगण प्रगति चंदेल , प्रीति वर्मा , आदित्ति सैनी , कमलेश कुमार , कैलाशपति वर्मा व ग्राम सचिव देश दीपक गौड़ , क्षेत्रीय लेखपाल चंद्रकिशोर सक्सेना , रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार व अतुल कुमार रावत ग्राम पंचायत मेट मंगल सिंह , बाबू सिंह , आंगनबाड़ी ग्राम सेविका विद्यालय की रसोईया समेत सैकड़ों ग्रामीण रहे उपस्थित।