बुधवार रात नौ बजे वह हुसैनाबाद मेला देखने की बात कहकर बोलेरो लेकर घर से निकले थे। निगोहां में पतौना मोड़ के पास घने कोहरे में बोलेरो पुलिया से टकराकर नहर में जा गिरी। हादसे में चालक सुशील बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सुशील को निकालकर मोहनलालगंज सीएचसी भेजा।
लखनऊ। निगोहां इलाके में बुधवार देर रात घने कोहरे के चलते बोलेरो गाड़ी पुलिया से टकराकर नहर में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार चालक के दो साथी मौके से भाग गए। तीनों दोस्त बाराबंकी से मेला देखने जा रहे थे।
मृतक के पिता रघुराज के मुताबिक हादसे के वक्त सुशील के साथ गोमतीनगर के वास्तु खंड निवासी शिवा और एक अन्य दोस्त बोलेरो में सवार था। सुशील के भाई धीरज ने बताया कि शिवा मौके से ही भाग गया था। जबकि दूसरे दोस्त ने मीरकनगर गांव जाकर बोलेरो को नहर से निकालने के लिए ग्रामीणों से ट्रैक्टर मांगा। मगर ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया। जब उसने पूरी बात बताई तो ग्रामीणों ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद दहशत में आने के चलते वह भी भाग गया। सुशील के परिवार में पिता रघुराज, मां कलावती और भाई धीरज व प्रभात हैं।