बैंक आफ इंडिया हसनगंज मैनेजर राघवेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया उदघाटन बैंक मैनेजर ने सुग्रीव कुमार को बैंक ऑफ इंडिया का बनाया बैंक मित्र जिससे अब क्षेत्रीय लोगों को दूर नहीं जाना होगा आसानी से लेन-देन व अन्य बैंक सम्बंधित सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।
आवाज़ – -ए- – लखनऊ ~ महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव)- हसनगंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सैरपुर मौहा चौराहे पर ग्राहक सेवा केन्द्र बैंक ऑफ इंडिया का हुआ श्रीगणेश जिससे दूर-दराज के लोगों को हसनगंज बैंक आने में असुविधा का सामना करना पड़ता था जो कि सैरपुर मौहा चौराहे पर ग्राहक सेवा केन्द्र खुलने से क्षेत्रीय लोगों को अब मिल सकेंगी सरलता से बैंक सम्बंधित सुविधाएं।
सैरपुर निवासी ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक सुग्रीव कुमार ने बताया हमारे गांव क्षेत्र में कोई बैंक नहीं था जिससे हमें व हमारी क्षेत्रीय जनता को पैसे लेन-देन में असुविधा का सामना करना पड़ता था। जो कि आने जाने में काफी समय बर्बाद हो जाता था। अब क्षेत्रीय लोगों को दूर नहीं जाना होगा आसानी से लेन-देन व अन्य बैंक सम्बंधित सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।
आम जनमानस की समस्या को देखते हुए ग्राहक सेवा केन्द्र चालक के आग्रह करने पर बैंक ऑफ इंडिया हसनगंज मैनेजर राघवेन्द्र ने ग्राहक सेवा केन्द्र का फीता काट कर किया उदघाटन। सुग्रीव कुमार को बैंक ऑफ इंडिया का बैंक मित्र नियुक्त किया।
मौके पर आजाद आशीष गौतम, रामचन्द्र रावत , राजनरायन गुप्ता , रमेश कुमार रस्तोगी , बैंक मित्र संजय कुमार , ग्राम प्रधान ओमप्रकाश , मूसेपुर प्रधान लल्लन , आशीष कुमार , सज्जन कुमार, तेजपाल गौतम , गजराज , राकेश कुमार , अनिल कुमार , महेश कुमार , अशोक कुमार , पत्रकार बन्धुओं सहित सैकड़ों क्षेत्रीय लोग रहे मौजूद।