यह व्यवस्था ट्रायल के तौर पर 28 फरवरी तक लागू की गई है। इसके बाद कमियां दूर कर इसे स्थायी बनाया जाएगा। इससे लोगों को अनुमति के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आवेदन के बाद अनुमति पत्र के लिए भी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।
लखनऊ ; पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से विभिन्न कार्यक्रमों की अनुमति को लेकर अब दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एक क्लिक पर अनुमति के लिए आवेदन होगा और ऑनलाइन ही अनुमति पत्र भी उपलब्ध हो जाएगा। फिलहाल सोमवार से ये व्यवस्था ट्रायल के तौर पर शुरू हो गई है। 28 फरवरी तक ट्रायल चलेगा। इस दौरान ऑफलाइन आवेदन भी स्वीकृत किए जाएंगे।
ट्रायल के बाद इसे स्थायी रूप से लागू किया जाएगा।ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून-व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में कार्यक्रमों की अनुमति के ऑफलाइन आवेदन करने की व्यवस्था है। इसमें लोगों को संबंधित दफ्तर में जाना पड़ता है। आवेदन के बाद अनुमति पत्र के लिए भी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। लोगों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है।