बच्चों ने शिव तांडव, ए वतन ए वतन जाने जा जानेमन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित माता सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत दर्जनों झांकिया प्रस्तुत कर मचाई धूम ।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव)- हसनगंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नसरतपुर जंगलेमऊ उर्फ चौगड़ा खेड़ा स्वर्णिम पब्लिक स्कूल ने प्रथम वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में विद्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एडवोकेट बार एसोसिएशन हसनगंज के महामंत्री राजीव कुमार सिंह व विद्यालय प्रबंधक धीरेंद्र कुमार सिंह ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।
जिसमें विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मंच पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से धूम मचा कर सबका मन मोह लिया कार्यक्रम के चलते नर्सरी के बच्चो ने चंदा मामा के गाने पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो वही कक्षा 4 के बच्चो ने सरस्वती बंदना की, कक्षा 5 के बच्चो ने प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम प्रतूत किया,कक्षा 6 के बच्चो ने भ्रस्टाचार के खिलाफ नुक्कड़ नाटक सहित दर्जनों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच के माध्यम से विद्यालय प्रबंधक धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बच्चो एवम अभिभावको से सोसल मिडिया एवम मोबाइल के दुस्पभाव के बारे मे सचेत किया और सबका आभार ब्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका स्वाति त्रिवेदी, विजय श्रीवास्तव,शिवांगी शुक्ला, आरपी सिंह,पिंकी सिंह,दीक्षा पाण्डेय,शिवांगी कुशवाहा, अंशिका सिंह, मनीषा शिवा, गुंजन शर्मा, साक्षी मिश्रा, रश्मि निगम, रीना राजपूत आदि शिक्षिकाओं सहित मथुरा यादव,दिलीप सिंह,लिटिल सिंह सैकड़ों बच्चे व अभिवावकगण मौजूद रहें।