राजनाथ सिंह ने कांग्रेस-DMK पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप, CAA लागू होने के बाद कोई भी भारतीय अपनी नागरिकता नहीं खोएगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय तमिलनाडु में है। सोमवार को उन्होंने कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के लागू होने से कोई भी भारतीय चाहे वह किसी भी धर्म का हो अपनी नागरिकता नहीं खोएगा। सिंह ने विपक्षी कांग्रेस और द्रमुक पर इस मुद्दे पर भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया है।यहां एक रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया उसे हमेशा लागू किया।

 

तमिलनाडु ; नमक्कल। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय तमिलनाडु में है। सोमवार को उन्होंने कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के लागू होने से कोई भी भारतीय, चाहे वह किसी भी धर्म का हो, अपनी नागरिकता नहीं खोएगा। सिंह ने विपक्षी कांग्रेस और द्रमुक पर इस मुद्दे पर ‘भ्रम पैदा करने’ का आरोप लगाया है। भाजपा के नमक्कल उम्मीदवार केपी रामलिंगम के समर्थन में राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के नमक्कल, तेनकासी और नागपट्टिनम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। यहां एक रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया उसे हमेशा लागू किया और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, अनुच्छेद 370 और सीएए को निरस्त करना ऐसे आश्वासन थे।

हमने नागरिकता अधिनियम का वादा किया

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि ‘हमने नागरिकता अधिनियम का वादा किया था और हमने यह किया। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत का कोई भी नागरिक – चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, पारसी या यहूदी हो – किसी की नागरिकता नहीं जाएगी।’ उन्होंने द्रमुक और कांग्रेस पर इस मामले में भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया है। तीन तलाक के उन्मूलन पर राजनाथ ने कहा कि किसी भी धर्म की ‘माताएं और बहनें’ ‘हमारी माताएं और बहनें’ हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म की हमारी माताओं और बहनों के खिलाफ कोई भी अत्याचार हो, हम उनके साथ खड़े हैं और हमने तीन तलाक को खत्म करके यह साबित कर दिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *