164-विधानसभा मोहान क्षेत्र में भारत रत्न , संविधान निर्माता की जयंती बनीं चर्चा का विषय युवा संघर्ष दल के अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई विधानसभा मोहान में विशाल मोटरसाइकिल रैली।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ उन्नाव संवाददाता- महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव)- भारतीय संविधान निर्माता , विश्व रतन , महिलाओं के मुक्तिदाता , दलितों के मसीहा बौद्ध सत्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती बौद्ध विहार मटरिया में बड़ी धूमधाम से महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि करके युवा संघर्ष दल के अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार गौतम व रमेश उर्फ बबली गौतम के तत्वाधान में बैण्ड बाजे के साथ मटरिया बौद्ध विहार से हजारों युवाओं के साथ हसनगंज पुलिस प्रशासन के सहयोग से निकाली विशाल मोटरसाइकिल रैली।
अभिषेक कुमार गौतम प्रधान मटेरिया सहित सभी साथियों ने जय जय जय जय जय भीम , अंबेडकर जयंती आई है नई रोशनी लाई है , व हम अंबेडकरवादी हैं संघर्षों के आदी हैं तमाम नारों के साथ मस्ती में झूमते-गाते बजाते हुए दो दर्जनों से अधिक गांवों में जन जागरूकता रैली निकालकर अंबेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए मोटरसाइकिल रैली निकाल कर हसनगंज ब्लाक परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके युवा संघर्ष दल के युवाओं ने कार्यक्रम का किया समापन मौके पर युवा संघर्ष दल के अध्यक्ष रमेश उर्फ बबली गौतम व उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार गौतम प्रधान मटरिया व हसनगंज प्रधान संदीप यादव एवं कोरौरा प्रधान रमेश गौतम , रविकांत चौधरी , अमित राज अम्बेडकर, सुरेन्द्र गौतम , महेन्द्र कुमार रावत, आजाद अशीष गौतम , सहित हजारों की संख्या में युवाओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा। अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम हसनगंज उन्नाव ही नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कहीं भण्डारे के रुप में तो कहीं ग्राम चौपाल के रूप में तो कहीं मोटरसाइकिल रैली के रूप में सम्पूर्ण भारत में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।