पुलिस को देख घबराने लगा युवक, 30 लाख का पोस्ता दूध पिट्ठू बैग में भरा

चुनाव के मद्देनजर पुलिस गंगा घाट पर बने पीपा पुल के पास मीरजापुर से इस पार आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक युवक संदिग्ध हाल में पिट्ठू बैग लिए दिखा। पुलिस ने उसे रोका तो वह घबराने लगा। बैग के तलाशी ली तो कई पैकेटों में सफेद लिक्विड पदार्थ था। पुलिस ने उसकी जानकारी ली तो तस्कर ने बताया कि यह पोस्ता का दूध है।

 

भदोही। गोपीगंज पुलिस ने मंगलवार की रात रामपुर पीपा पुल के पास वाहन जांच के दौरान एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह बिहार से पोस्ता के 10 किलो 39 ग्राम दूध को पैकेटों में भरकर एक पिट्ठू बैग में रखकर चला था। वह मीरजापुर से भदोही होते हुए राजस्थान जाने की फिराक में था। पूछताछ में उसने बताया कि पोस्ता के दूध को सुखाकर उसके अन्य साथी अफीम बनाते हैं। बाजार में इसकी कीमत 30 लाख रुपये है।आरोपी ने बताया कि वह औरंगाबाद से इसे सस्ते दाम पर खरीद कर राजस्थान ले जाता है। वहां इसे सुखाकर इसकी अफीम बनाई जाती है और ऊंचे दाम पर बेचते हैं।

पुलिस ने रोका तो घबराने लगा

चुनाव के मद्देनजर पुलिस रामपुर गंगा घाट पर बने पीपा पुल के पास मीरजापुर से इस पार आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक युवक संदिग्ध हाल में पिट्ठू बैग लिए दिखा। पुलिस ने उसे रोका तो वह घबराने लगा। बैग के तलाशी ली तो कई पैकेटों में सफेद लिक्विड पदार्थ था। पुलिस ने उसकी जानकारी ली तो तस्कर ने बताया कि यह पोस्ता का दूध है और इस सुखाकर अफीम तैयार की जाती है। पुलिस और गहराई में गई तो तस्कर ने बताया कि दूध को सुखाकर इसके ऊपर का छिलका उतारा जाता है और उसे पत्तों में लपेटकर धूप में रखा जाता है। काला रंग होने पर अफीम तैयार होती है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि पोस्ता के पौधों के तने का छिलका उतारकर दूध निकाला जाता है। उसी से अफीम बनाई जाती है। इसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की गई है। यह लंबे समय से तस्करी के इस कार्य में लगा है। इस दूध को कहां-कहां बेचते हैं, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *